जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के सीनियर वीपी पैसेंजर कार यूनिट अंकुश अरोड़ा ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि कर दी गयी है. टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने मुंबई में इस बात की पुष्टि की और बताया कि वे नये अवसर को लेकर कंपनी को छोड़ रहे हैं.
वे टाटा मोटर्स के पैसेंजर कार यूनिट के विदेशों में होने वाली बिक्री और मार्केटिंग को देख रहे थे. उनके स्थान पर अब तक किसी नये का पदस्थापन नहीं किया गया है. वे नैनो कार का विश्व का सबसे सस्ता कार बनाने और उसको नये रूप में बाजार में लाने में लगे हुए थे.
कैप्टन पीजे सिंह की जगह लेंगे रंजीत धर
दूसरी ओर, टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में जीएम एडमिनिस्ट्रेशन, सिक्यूरिटी, पब्लिक रिलेशन कैप्टन पीजे सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. उनके स्थान पर डीजीएम सेफ्टी एंड ट्रेनिंग रंजीत धर को एडमिनिस्ट्रेशन और सिक्यूरिटी का प्रभार दिया गया है.
इसी तरह एचआर के जीएम संजय वर्मा को कॉरपोरेट व पब्लिक रिलेशन विभाग देखने का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इसके लिए बाकायदा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. किसी का स्थायी पदस्थापन नहीं किया गया है. वैसे सूत्र बता रहे हैं कि जब तक कैप्टन पीजे सिंह के साथ मिलकर वे लोग पूरे काम को समङोंगे और हर काम को देखने के बाद उनका स्थायी पदस्थापन किया जा सकता है.