जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व उनकी टीम ने शनिवार को साकची बारी मैदान क्लब हाउस में मीटिंग की. मीटिंग के दौरान एसके सिंह व टीम को जिताने की अपील की गयी. मीटिंग में 160 कमेटी मेंबरों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में एसके सिंह के साथ बीके तिवारी, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार नायक, विश्वजीत मुखर्जी, प्रवीण कुमार और शेखर कुमार भी साथ थे. बैठक में एलडी 2 के कमेटी मेंबर शैलेश कुमार सिंह ने टीम परिवर्तन के छलावे में नहीं आने की अपील की.
मौके पर मनोज कुमार सिंह ने, प्रवीण कुमार, आइ ब्लास्ट फर्नेस के संजीव तिवारी, एलडी 3 के विकास दास, जी ब्लास्ट फर्नेस के मनोहर मुखिया, पिलेट प्लांट के बसंत सिंह, एलडी 2 से आरके झा ने एसके सिंह व टीम को जिताने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन रामनाथ सिंह ने किया.