12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूदखोर के चंगुल में फंसे बाइ सिक्स कर्मी ने हुडको डैम में डूब कर दी जान

चचेरे भाई की बारात निकलने से पहले आयी बड़े भाई की मौत की खबर जमशेदपुर : गोविंदपुर मेन रोड के संतोख सिंह (40) की हुडको डैम में डूबने से बुधवार को मौत हो गयी. वह टाटा मोटर्स के टीएमएल ड्राइव लाइन में बाइ सिक्स कर्मी था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह सूदखोर की […]

चचेरे भाई की बारात निकलने से पहले आयी बड़े भाई की मौत की खबर
जमशेदपुर : गोविंदपुर मेन रोड के संतोख सिंह (40) की हुडको डैम में डूबने से बुधवार को मौत हो गयी. वह टाटा मोटर्स के टीएमएल ड्राइव लाइन में बाइ सिक्स कर्मी था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह सूदखोर की चंगुल में फंस गया था. सूदखोर उसका पासबुक और एटीएम कार्ड रख लिया था और वेतन आते ही वह आधा सैलरी निकाल लेता था. इसके कारण वह कुछ दिनों से परेशान रहता था.
दूसरी ओर बुधवार को उसके चचेरे भाई की बारात हुरलुंग स्थित घर से निकलने वाली थी, जिसमें वह भी शामिल होने वाला था, लेकिन बारात निकलने से पहले परिजन को फोन पर उसकी मौत की खबर मिली. मौत की सूचना मिलते ही पूरा माहौल मातम में बदल गया.
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोर और पुलिस की मदद से संतोख सिंह को पानी से निकाला गया. इसके बाद टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में संतोख सिंह के छोटे भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि बुधवार को उसके चचेरे भाई की शादी थी. परिवार के सभी लोग गोविंदपुर से हुरलुंग चले गये थे, जब परिवार के लोगों ने संतोख को चलने के लिए कहा तो उसने कंपनी जाने की बात कह कर जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिवार के सभी लोग चले गये. गोविंदपुर में सिर्फ संतोख और उसकी पत्नी रुक गयी थी. इसी दौरान संतोख अपनी पत्नी को थोड़ी देर में आने की बात कह घर से निकल गया. इसके कुछ देर बाद ही उसके डूबने सूचना मिली. वहीं पुलिस ने बताया कि संतोख इससे पहले भी हुडको डैम में कई बार डूबने का प्रयास किया था, लेकिन गार्ड उसे वहां से भगा देता था. पैसे के लेन-देन को लेकर वह तनाव में रहता था, इसके कारण उसकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ने लगी थी. पुलिस मामले को आत्महत्या के नजर से भी छानबीन कर रही है. संतोख को एक बेटा और बेटी है.
शादी की मस्ती मातम में बदली : संतोख के रिश्तेदारों ने बताया कि उसके चचेरे भाई की बारात हुरलुंग स्थित आवास से निकल रही थी. सभी बारातियों को हुरलुंग से एग्रिको मैदान के पास जाना था. सभी शादी को लेकर खुश थे, परिवार के महिला-पुरुष सभी मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान फोन आया कि संतोख पानी में डूब गया है. इसके बाद पूरा माहौल मातम में बदल गया. सभी ने रोना शुरू कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और शव को शीतगृह में रखवाया. संतोख के भाई ने बताया कि वह मंगलवार को ड्यूटी गया था, लेकिन वह बीच-बीच में ड्यूटी नहीं जाता था. बुधवार को भी ड्यूटी जाने की बात कह कर वह शादी में नहीं गया था. दूसरी ओर संतोख की मौत से उसके भाई की रिस्पेशन पार्टी को स्थगितकर दिया गया है.
गोविंदपुर के एक व्यक्ति के पास था पासबुक व एटीएम कार्ड, वेतन आते ही निकाल लेता था पैसा
परिवार के लोगों ने बताया कि संतोख पैसे के लेन-देन को लेकर काफी परेशान था. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर के व्यक्ति ने संतोख से बैंक का पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक छीन कर अपने पास रख लिया था. कंपनी से वेतन मिलते ही वह वेतन का आधा रुपया निकाल लेता था.
इस बात को लेकर संतोख काफी दिनों से परेशानी में था. वह परिवार के लोगों से भी बात करना छोड़ दिया था. पुलिस वालों ने दिखायी तत्परता : हुडको डैम में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे लोग पिकनिक ड्यूटी पर थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का हाथ हल्का सा पानी में दिखायी दे रहा है. हाथ देखने के बाद वे लोग दौड़ते हुए डैम के पास गये. उनको दौड़ते देख आसपास मौजूद लोग भी डैम के पास आ गये और उसमें से कई ने पानी में छलांग लगा दी. इसके बाद संतोख को पानी से निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें