जमशेदपुर : एडीजी एवं एसआइटी चीफ अनिल पालटा ने परिसदन में पत्रकारों को बताया कि जमशेदपुर जीएम के कार्यक्षेत्र में एचटी कंज्यूमर्स (इंडक्शन फर्नेस) में बिजली चोरी में मोड आॅफ अॉपरेंडी और विभागीय पदाधिकारियों की भूमिका जांच के अलावा बिजली चोरी रोकने के लिए सिस्टम में आवश्यक बदलाव को टीम देखेगी. वर्क आउट किया जा रहा है
कि कितने की बिजली चोरी हुई है? जांच के बिंदुओं पर पूर्व में भी जानकारी ली गयी है और मंगलवार से जांच शुरू की गयी है.टीम विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ कंपनियों की भूमिका भी देख रही है. जीएम से कितने की बिजली चोरी हुई है, कितने एफआइआर हुए हैं समेत विभिन्न बिंदुअों पर जानकारी ली गयी है. कितने की बिजली चोरी का मामला है इस पर श्री पालटा ने अभी जांच शुरू होने की बात कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार किया है.