31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी अॉफिस पर पुरोहित के शव के साथ परिजनों का प्रदर्शन

जमशेदपुर. साकची ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुरोहित गोपाल गोस्वामी के शव के साथ परिजनों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पत्नी शांति गोस्वामी और छोटा भाई मधुसूदन गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोपाल गोस्वामी के मौत के लिए अौर मंदिर पर कब्जा करने में जोशी परिवार जिम्मेदार है. स्थानीय […]

जमशेदपुर. साकची ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुरोहित गोपाल गोस्वामी के शव के साथ परिजनों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पत्नी शांति गोस्वामी और छोटा भाई मधुसूदन गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोपाल गोस्वामी के मौत के लिए अौर मंदिर पर कब्जा करने में जोशी परिवार जिम्मेदार है.

स्थानीय कोर्ट में मंदिर के विवाद को लेकर स्टे का आदेश था, इसके बावजूद पुरुषोतम जोशी, केदार जोशी, बसंत जोशी, कमला जोशी, दीपक जोशी, सुमन अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सूरजमल अग्रवाल, गोल्डी, नरेश संघी, बजरंग अग्रवाल आदि ने मिलकर हमलोगों के परिवार के सदस्यों को लगातार डरा-धमका रहे थे.

साथ ही मंदिर पर कब्जा जमाकर निर्माण कर रहे थे और कोर्ट के आदेश के बावजूद साकची पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इसकी 30 नवंबर को ऑनलाइन प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में डीसी, एसडीओ, एसएसपी को लिखित शिकायत भी की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मधुसूदन ने कहा कि न्याय पाने के लिए गोपाल गोस्वामी पटना के वकील के पास जा रहे थे, कि रास्ते में जोशी परिवार के डर से उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. एडीएम सुबोध कुमार ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत किया अौर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर डीसी अॉफिस के गेट पर रखे शव को उठवाया. बाद में परिजनों ने भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निग घाट पर अंतिम संस्कार

किया गया.
रकार के खिलाफ नारे लगे
गोपाल गोस्वामी के शव के साथ डीसी अॉफिस पर हुए प्रदर्शन के दौरान गोस्वामी परिवार के सदस्यों ने सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. परिजनों ने
सरकार पर ब्राह्मण परिवार को तंग करने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें