तप रही धरती, 43 डिग्री तक पहुंचा शहर का तापमान,सड़कें सुनसान
जमशेदपुर : शरीर को तपा देने वाली गरमी ने आम लोगों की दिनचर्या बदल दी है. इसका असर स्कूल-कॉलेज से लेकर तमाम संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पड़ रहा है. गरमी के कारण शहर के बाजारों की रौनक घट गयी है. कड़ी धूप के कारण विशेष परिस्थिति में ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
पूर्वाह्न् 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों के बाजारों, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. तपती धूप की वजह से दोपहर में ऑटो और मिनी बसों के पहिये भी थम जा रहे हैं. जो वाहन चल रहे हैं, उसमें भी कम यात्री नजर आ रहे हैं.
सुबह से ही चढ़ने लगता है पारा
सुबह 10 बजे से ही पारा चढ़ने लगाता है. दोपहर तक तापमान 42 डिग्री को पार कर जा रहा है. शाम 5 बजे के बाद ही बाजारों में रौनक लौटती है. अभी अप्रैल माह समाप्ति की ओर है. मई और जून माह पूरा बाकी है. अगर बीच में बारिश नहीं हुई तो इस बार की गरमी कई तरह की परेशानी पैदा करेगी.
बिक्री घटी
कड़ी धूप के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है. साकची बाजार के कपड़ा व्यवसायी प्रशांत बनर्जी ने बताया कि पहले सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 10 से 15 हजार रुपये तक का कारोबार कर लेते थे. लेकिन इन दिनों 2 हजार रुपये भी नहीं हो रहे हैं. गल्ला कारोबारी मोहन अग्रवाल ने बताया कि सामान्य दिनों में 30 हजार रुपये का कारोबार कर लेते हैं. लेकिन तेज धूप के कारण मुश्किल से 10 हजार रुपये भी नहीं आ रहे हैं. यही हाल इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने वाले शहर के कारोबारियों का है.
शाम छह बजे के बाद आ रहे ग्राहक :गरमी में भले कूलर, पंखा, एसी की मांग बढ़ जाती है,लेकिन शहर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में भी सुबह से लेकर दो पहर तक कारोबार प्रभावित हो रहा है. बिष्टुपुर के दुकानदार सोहन जैन के मुताबिक शाम में छह बजे के बाद ही ग्राहक आ रहे हैं. इससे दुकानों में एकाएक भीड़ बढ़ जा रही है. ज्यादातर ग्राहक कुलर, पंखा ही खरीद रहे हैं.
पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ी
गरमी के चलते शहर में ठंडे पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार में नीबू पानी 5 रुपये, आम का शरबत, बेल का शरबत, गóो का रस, सत्तू 10 रुपये प्रति गिलास बिक रहे हैं. विभिन्न कंपनियों के कोल्ड ड्रिंक की बिक्री बढ़ गयी है. लू से बचने के लिए लोग आम और बेल का शरबत पी रहे हैं.