टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से 26 जानवरों को रखने की मांगी अनुमति
Advertisement
टाटा जू में जल्द दिखेगा एनाकोंडा, रैट स्नेक, कॉमन ब्राउंज
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने सेंट्रल जू अथॉरिटी से 26 जानवरों को रखने की मांगी अनुमति जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में अब आप दुनिया के सबसे बड़े सांप एनाकोंडा को भी देख सकेंगे. इसके लिए जरूरी पहल की गयी है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखकर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में अब आप दुनिया के सबसे बड़े सांप एनाकोंडा को भी देख सकेंगे. इसके लिए जरूरी पहल की गयी है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र लिखकर एनाकोंडा समेत कुल 26 जानवरों को चिड़ियाघर में रखने की अनुमति मांगी है. जिसमें अधिकांश पक्षी हैं. एनाकोंडा, रैट स्नेक, कॉमन ब्राउंज बैक स्नेक, सारस क्रेन, डेमोजेल क्रेन, ग्रीन पीजन, इंडियन बाइसन, अजगर, जिराफ, ग्रे पाट रोज, मिलिट्री मेकाउ, ब्लू एंड येलो मेकाउ, इस्टर्न रोजेला, ग्रे पाट्रिच, चेकर्ड इ बैक,
स्टाइप इ बैक, सैंड बोआ, जंगली सूअर समेत कई अन्य जानवर शामिल हैं. सेंट्रल जू अथॉरिटी से हरी झंडी मिलने के बाद तत्काल उक्त जानवरों को देश के साथ ही विदेशी चिड़ियाघरों से टाटा जू लाया जायेगा. अभी एनाकोंडा सिर्फ मैसूर, सूरत, तिरुअनंतपूरम के चिड़ियाघर में है. पटना जू को भी सेंट्रल जू अथॉरिटी से एनाकोंडा रखने की इजाजत मिल गयी है. गौरतलब है कि किसी भी चिड़ियाघर में किसी जानवर को रखने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति अनिवार्य है.
अगले माह से बाघ शावकों का होगा दीदार
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में अगस्त में तीन बाघ शावकों का जन्म हुआ. तीनों मादा हैं. अगले माह तक बाघ शावकों काे दीदार आम लोग कर सकेंगे. तीनों के नामकरण में जू प्रबंधन आम लोगों की राय लेगा. इसके लिए हर कोई एक कागज के टुकड़े पर संभावित नाम लिख कर चिड़ियाघर प्रबंधन को दे सकता है. जुलाई माह में आयोजित कार्यक्रम में तीन कागज के टुकड़े निकालकर बाघ शावकों का नामकरण किया जायेगा.
टाटा जू प्रबंधन ने सेंट्रल जू अथॉरिटी को एनाकोंडा समेत करीब दो दर्जन जानवरों को चिड़ियाघर में रखने की अनुमति मांगी है. अनुमति मिलने के बाद ही किसी भी चिड़ियाघर के साथ जानवरों की अदला-बदली की जा सकेगी.
विपुल चक्रवर्ती, डायरेक्टर
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क प्रबंधन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement