10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया में आज से शुरू हो जायेगा ‘आनंदलोक’, 20 रुपये में मिलेगा चश्मा, 75 हजार में होगी बाईपास सर्जरी

चाकुलिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को चाकुलिया आ रहे हैं. वह यहां आनंदलोक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आनंदलोक अस्पताल सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंचेंगे. […]

चाकुलिया : मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को चाकुलिया आ रहे हैं. वह यहां आनंदलोक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आनंदलोक अस्पताल सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग से अस्पताल पहुंचेंगे. अस्पताल के उदघाटन के बाद टाउन हॉल में समारोह को संबोधित करेंगे.

12 वर्ष पहले अस्पताल खोलने की हुई थी पहल : चाकुलिया में इंद्रधनुष संस्था की ओर से संचालित बंद मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल चालू करने की पहल वर्ष 2004 में पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला और अन्य लोगों ने शुरू की थी. इंद्रधनुष संस्था ने सात जुलाई 2005 को मातृसेवा सदन को आनंदलोक समूह को दिया था. इसके लिए संस्था के तत्कालीन सचिव प्रभु दयाल झुनझुनवाला ने लीज एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया था. इसके बाद आनंदलोक अस्पताल ने मातृ सेवा सदन में अस्पताल खोलने का प्रयास शुरू किया.

2017 में डॉ गोस्वामी ने की पहल : 12 साल बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने मातृ सेवा सदन में आनंदलोक खोलने की पहल की. डॉ गोस्वामी का प्रयास आखिरकार रंग लाया. प्रशासनिक हस्तक्षेप व सांसद विद्युत वरण महतो के आश्वासन पर आनंदलोक का एक भाग अवैध कब्जा से मुक्त हुआ. आज आनंदलोक सज-धज कर 10 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास उद्घाटन करेंगे.

28 मई को स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा: डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने आनंदलोक अस्पताल खोलने के लिए संस्था के चेयरमैन देव कुमार सर्राफ से संपर्क किया. श्री सर्राफ ने उन्हें वस्तु स्थिति बतायी. इसके बाद डॉ गोस्वामी ने 28 मई को केएनजे हाई स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में आये स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को आनंदलोक परिसर ले गये. श्री चंद्रवंशी ने आनंदलोक का अवलोकन कि़या.

सुरक्षा जायजा लिया: समारोह की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी करेंगे. समारोह में विशिष्ट अतिथि राज्य स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, सांसद विद्युत वरण महतो और आनंदलोक के चेयरमैन देव कुमार सर्राफ होंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गुरुवार को उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया.

विद्युत फीडर बनाया : आनंदलोक अस्पताल के साथ आसपास के इलाके के 100 घरों में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए अलग फीडर बनाया गया है. लगभग 350 मीटर 11 केवी हाइटेंशन लाइन लगाकर फीडर बनाया गया है. आनंदलोक रोड अौर मनोहरलाल प्लस टू विद्यालय रोड में रहने वालों को बिजली दी जायेगी.

अस्पताल में स्टाफ पहुंचे : मेडिसिन के चिकित्सक डॉ अमलेंदु वर्गन, टेक्निशियन राम लखन धानु, तीन नर्स, दो आया, एक स्वीपर, एक रसोइया.

अस्पताल में पहुंची मशीनें : डेंटल मशीन, टीएमटी मशीन, यूएसजी मशीन, एक्स-रे मशीन, पैथोलॉजी मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन समेत अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें