24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी से देश को नुकसान, लोग हुए परेशान

नोटबंदी से देश को नुकसान, लोग हुए परेशानकाली पट्टी बांध सड़क पर उतरे कांग्रेसी, डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन- नोटबंदी के विरोध पर कांग्रेस में नहीं दिखी गुटबंदी, सभी एक मंच पर आयेराष्ट्रीय सचिव समेत वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने किया पैदल मार्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को […]

नोटबंदी से देश को नुकसान, लोग हुए परेशानकाली पट्टी बांध सड़क पर उतरे कांग्रेसी, डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन- नोटबंदी के विरोध पर कांग्रेस में नहीं दिखी गुटबंदी, सभी एक मंच पर आयेराष्ट्रीय सचिव समेत वरिष्ठ नेता से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने किया पैदल मार्चवरीय संवाददाता, जमशेदपुरनोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को कोल्हान के तीनों जिले के कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया. नोटबंदी के खिलाफ साकची आमबगान से रैली निकाली गयी जो डीसी अॉफिस पर पहुंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. रैली और प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड के सह प्रभारी उमंग सिंगार ने किया. प्रदर्शन के बाद डीसी अॉफिस के मुख्य गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनिल ठाकुर ने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया जिसे बाद में डीसी को सौंपा. मौके पर उमंग सिंगार ने कहा कि नोटबंदी का फैसला अविवेकपूर्ण था. इससे देश को नुकसान हुआ वहीं सालभर देशवासी परेशान रहे. एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ने एक हजार अौर पांच सौ के पुराने नोट को बंद करने की घोषणा कर कालाधन समाप्त होने, फेक करंसी पकड़े जाने अौर आतंकवाद-उग्रवाद थमने का दावा किया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. नोटबंदी का नकारात्मक असर दिखायी दे रहा है. जीडीपी दो फीसदी नीचे आ गया. 358 एटीएम केंद्र बंद हो गये. इतना ही नहीं नोट छापने में बड़ी राशि खर्च हुई. इसके लिए प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री जिम्मेवार है. वर्जन—–नोटबंदी के बाद 16 हजार करोड़ रुपये देश में एक हजार अौर पांच सौ के नोट जमा हुए. उतने नोट छापने में 20-21 हजार करोड़ रुपये खर्च हो गये. इस नुकसान के लिए कौन जिम्मेवार है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए.- डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, सांसद राज्यसभा.-नोटीबंदी से कितना कालाधन देश में आया. कितना आतंकवाद खत्म हुआ. इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार की बोलती बंद है. – बन्ना गुप्ता, पूर्व कृषि मंत्री, जमशेदपुर.ये है मांग1. नोटबंदी से लाइनों में लगे अौर प्रभावित लोगों के आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा अौर नौकरी दिया जाये.2. नोटबंदी से प्रभावित उद्योग धंधे, इलाज करा पाने में दिक्कत, शादी विवाह में हुए दिक्कत का आकलन कर सरकार पीड़ित को मुआवजा दे.3. शिक्षण संस्थान में नोटबंदी के कारण पैसे जमा नहीं करने से आत्महत्या की, छात्रों का फीस नहीं दिया गया हो, नाम कट गया हो, वैसे को मुआवजा दिया जाये.प्रदर्शन में शामिल थे पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, देवेंद्रनाथ चंपिया, अशोक चौधरी, सरदार बलदेव सिंह, राकेश तिवारी, जम्मी भास्कर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी, पश्चिम सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू, चंद्रभान सिंह, आनंद बिहारी दुबे, पीएन झा, राणा सिंह, हिकिम महतो, एलबी सिंह, रीना सिंह, उषा सिंह,गायत्री दास, नगर महिला अध्यक्ष उषा यादव, विजय यादव, बबलू झा, लड्डू पांडेय, संजय सिंह आजाद, बिजेंद्र तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, संजीव रंजन, एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह, रजनीश सिंह, सौरभ झा, ओम प्रकाश गुड्डू, मनोज झा, राकेश साहू, चिन्न राव, शिबू, रमण खां, अशोक सिंह, शिखा चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. —–45 मिनट ट्रैफिक जाम कांग्रेस की रैली अौर प्रदर्शन के कारण साकची आम बागान से लेकर डीसी अॉफिस मेन रोड इलाके में 45 मिटन तक ट्रैफिक जाम रहा. इसमें दूध का ट्रक, पेट्रोलियम पदार्थ का टैंकर समेत कई वाहन रास्ते में फंसे रहे. मेन गेट आधा घंटे बंद रहाप्रदर्शन के कारण प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आधा घंटा डीसी अॉफिस का मेन गेट बंद रहा था. हालांकि गेट के समीप कांग्रेसियों द्वारा दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंप देने से नेता व कार्यकर्ता गेट से वापस लौट गये. बन्ना अौर बलमुचु ने कार्यकर्ताओं को लगायी फटकारडीसी अॉफिस के मुख्य गेट पर प्रदर्शन के दौरान गेट पर चढ़ने और मेन गेट को जबरन खोलने व तोड़ने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को पहले पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता अौर फिर बाद में राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु ने फटकार लगायी और अनुशासन में रहने की हिदायत दी.सेल्फी का क्रेज दिखाकांग्रेस के रैली अौर प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ता, युवा कांग्रेसी, जिला व प्रदेश के नेताओं में अपने मोबाइल से सेल्फी देने का क्रेज दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें