सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से पिन को गुजरात से टाटानगर लाने के क्रम में रेलवे पार्सल की लापरवाही (कैरी ओवर) से टाटानगर स्टेशन के बजाय हावड़ा स्टेशन चला गया है. इसकी शिकायत करने पर हावड़ा से दूसरे ट्रेन से टाटानगर लाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. टाटानगर स्टेशन में पार्सल के सुपरवाइजर, क्लर्क व मजदूरों को पिन को उतारने के लिए वरीय पदाधिकारी ने निर्देश दिया है अौर घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसका ध्यान रखने को कहा है.
Advertisement
रोड ढलाई का काम बंद, एजेंसी का प्लांट भी ठप
जमशेदपुर: बागबेड़ा बड़ौदा घाट से स्टेशन चौक तक निर्माणाधीन रोड की ढलाई का काम फिर बंद हो गया है अौर वह भी पिछले एक सप्ताह से. वर्तमान में सिर्फ नाली निर्माण का काम का काम किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक 13 करोड़ की लागत से 2.85 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कर रही एजेंसी […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा बड़ौदा घाट से स्टेशन चौक तक निर्माणाधीन रोड की ढलाई का काम फिर बंद हो गया है अौर वह भी पिछले एक सप्ताह से. वर्तमान में सिर्फ नाली निर्माण का काम का काम किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक 13 करोड़ की लागत से 2.85 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कर रही एजेंसी मेसर्स मंगोतिया कंस्ट्रक्शन के प्लांट के मोटर का पिन व अन्य उपकरण खराब होने प्लांट ठप हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद हाइटेक मोटरयुक्त मशीन का पिन व अन्य उपकरण गुजरात से मंगाया जा रहा है.
तीन माह में दूसरी बार बंद हुआ सड़क निर्माण
बड़ौदा घाट से लेकर टाटानगर स्टेशन तक सड़क की ढलाई का काम दूसरी बाद बंद हुआ है. इससे पूर्व सितंबर में पोटका की विधायक मेनका सरदार ने रोड में बिना छाने नदी के चिकने पत्थर के साथ बालू इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए काम बंद करवा दिया था. विधायक ने पूरे मामले में पथ प्रमंडल जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता को रोड की शत-प्रतिशत क्वालिटी दुरुस्त रखने को लेकर दिशा निर्देश दिया था. इसके बाद दूसरी बार रोड की ढलाई का काम बंद होने का पता चला.
मेरे प्लांट में मोटर का पिन व अन्य उपकरण खराब हो गया था, इस कारण प्लांट के साथ रोड निर्माण काम बंद हो गया था. गुजरात से पिन व अन्य उपकरण मंगाया जा रहा है.
लड्डू मंगोतिया, मालिक, मेसर्स मंगोतिया कंस्ट्रक्शन, जुगसलाई.
बड़ौदा घाट से टाटानगर स्टेशन चौक के रोड निर्माण बंद करने की रिपोर्ट एजेंसी ने नहीं दी है. इस कारण रोड का निर्माण कार्य अौर प्लांट बंद होने की जानकारी नहीं है.
संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement