रुआसोल के माझी बाबा (ग्राम प्रधान) लखन हेंब्रम अौर दूधचुआ के लुलु मुंडा ने बीडीअो, उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के भेजे ज्ञापन में धालभूमगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर विरोध जताया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में अनुसूचित क्षेत्र एवं जिलों में केंद्र या राज्य सरकार की एक इंच जमीन नहीं है. इसके बावजूद जिला प्रशासन एवं अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन बता कर कार्रवाई की जा रही है. राज्यपाल से उपायुक्त व धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी को ग्राम सभा का अपमान करने का मुकदमा चलाने की मांग की है.