19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट की जमीन के विरोध में प्रदर्शन

जमशेदपुर. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए रूआशोल अौर दुधचूआ गांव में प्रस्तावित जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही रूआसोल के मांझी बाबा लखन हेंब्रम, दूधचुआ के प्रधान लुलु मुंडा ने बिरसानगर एसटी थाना में तथा एसपी कार्यालय में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के खिलाफ शिकायत की है. […]

जमशेदपुर. धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के लिए रूआशोल अौर दुधचूआ गांव में प्रस्तावित जमीन अधिग्रहण के खिलाफ ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही रूआसोल के मांझी बाबा लखन हेंब्रम, दूधचुआ के प्रधान लुलु मुंडा ने बिरसानगर एसटी थाना में तथा एसपी कार्यालय में धालभूमगढ़ थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के खिलाफ शिकायत की है.

रुआसोल के माझी बाबा (ग्राम प्रधान) लखन हेंब्रम अौर दूधचुआ के लुलु मुंडा ने बीडीअो, उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के भेजे ज्ञापन में धालभूमगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर विरोध जताया है.

ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में अनुसूचित क्षेत्र एवं जिलों में केंद्र या राज्य सरकार की एक इंच जमीन नहीं है. इसके बावजूद जिला प्रशासन एवं अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी जमीन बता कर कार्रवाई की जा रही है. राज्यपाल से उपायुक्त व धालभूमगढ़ के अंचलाधिकारी को ग्राम सभा का अपमान करने का मुकदमा चलाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें