30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल: वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर गये 25 कर्मचारी, सीतारामपुर डैम से जलापूर्ति बंद

गम्हरिया/आदित्यपुर: नौ माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित सीतारामपुर डैम जल शोध संस्थान के श्रमपुस्त व हस्तपुस्त कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए फील्टर प्लांट के गेट के समक्ष धरना शुरू कर दिया. साथ ही वेतन भुगतान नहीं होने तक प्लांट से जलापूर्ति भी पूरी […]

गम्हरिया/आदित्यपुर: नौ माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित सीतारामपुर डैम जल शोध संस्थान के श्रमपुस्त व हस्तपुस्त कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा करते हुए फील्टर प्लांट के गेट के समक्ष धरना शुरू कर दिया. साथ ही वेतन भुगतान नहीं होने तक प्लांट से जलापूर्ति भी पूरी तरह से बंद कर दिया.

इसका नेतृत्व कर रहे रामेश्वर मार्डी ने बताया कि फील्टर प्लांट के 25 श्रमपुस्त व हस्तपुस्त कर्मचारियों को विभाग द्वारा फरवरी माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इससे कर्मचारियों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वेतन भुगतान को लेकर कई बार विभाग से फरियाद लगायी गयी, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ. इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने अब आर-पार की लड़ाई की घोषणा करते हुए वेतन भुगतान नहीं होने तक जलापूर्ति ठप रखने व धरना जारी रखने का निर्णय लिया है.
31 अक्तूबर तक का मिला था आश्वासन : श्री मार्डी ने बताया कि दीपावली से पूर्व लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग को लेकर कर्मचारियों द्वारा 12 अक्तूबर प्लांट के समक्ष सांकेतिक धरना देते हुए जलापूर्ति ठप कर दिया था. इस दौरान विभाग के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में धरनास्थल पर पहुंचे पदाधिकारियों ने 31 अक्तूबर तक वेतन भुगतान कर देने का आश्वासन दिया था. निर्धारित तिथि तक भुगतान नहीं होने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू किया. हस्त रसीद आठ कर्मचारी भी वेतन से वंचित : पेयजल व स्वच्छता विभाग के हस्त रसीद 8 कर्मचारी विगत 7 माह से वेतन से वंचित हैं. लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारिओं ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया. यह जानकारी रूपलाल महतो ने दी.
हड़ताल में शामिल कर्मचारी
गोबरा हेंब्रम, कुशल टुडू, सुधीर हांसदा, पालटन मुर्मू, आनंद बास्के, धनुराम महतो, मनोज कुमार, मधुसूदन मार्डी, मुनुराम हांसदा, रामेश्वर मार्डी, दासोराम बेसरा, मंगल टुडू, सुकु हेंब्रम, सिमोन पूर्ति, रूद्रप्रताप मार्डी, बुकेश्वर हांसदा, हरिचरण महतो, बासोराम बेसरा, सोनाराम मुर्मू, सुजीत कुमार महतो, मीठू हेंब्रम, दीपक महतो, मानसिंह मार्डी, सुकू हेंब्रम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें