19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनसाइट कम्पोस्टिंग पर आयोजित कार्यशाला में बोले जुस्को एमडी, सामूहिक भागीदारी से ही स्वच्छ होगा शहर

जमशेदपुर: जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि जमशेदपुर को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति ईमानदार होना पड़ेगा. अपना घर साफ करने के लिए पड़ोसी के घर के पीछे या खुली सड़क पर कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति छोड़नी होगी. श्री माथुर मंगलवार को ऑनसाइट कम्पोस्टिंग विषय पर साकची स्थित एक […]

जमशेदपुर: जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि जमशेदपुर को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति ईमानदार होना पड़ेगा. अपना घर साफ करने के लिए पड़ोसी के घर के पीछे या खुली सड़क पर कूड़ा फेंकने की प्रवृत्ति छोड़नी होगी. श्री माथुर मंगलवार को ऑनसाइट कम्पोस्टिंग विषय पर साकची स्थित एक होटल में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की अोर से चल रही दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सामूहिक भागीदारी से ही शहर की स्वच्छता का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि बड़े आवासीय परिसरों, होटलों, छात्रावासों आदि में लोकल कम्पोस्टिंग के माध्यम से ऑनसाइट कूड़ा निस्तारण करने की व्यवस्था अपनाकर अपने भवन को ग्रीन बिल्डिंग को क्लीन बिल्डिंग बनायें.

उन्होंने बताया कि जो भवन अपने यहां कचरे का लोकल कम्पोस्टिंग करेंगे उन्हें ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के तहत नगर निकाय संपत्ति कर में 5 से 10 प्रतिशत की छूट देंगे. संजय कुमार की अपील पर 5 आवासीय सोसायटियों, 2 होटलों तथा 1 अस्पताल ने अपने यहां लोकल कम्पोस्टिंग व्यवस्था अपनाने की वादा किया.

इधर, कार्यशाला में बेंगलुरु, पुणे,कोलकाता तथा गुड़गांव की कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया. इस अवसर पर मानगो तथा जुगसलाई के विशेष पदाधिकारियों ने भी जेएनएसी की तर्ज पर ऐसा ही जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही.कार्यशाला में चारों नगर निकायों के नगर प्रबंधक,आरडब्लूए,होटल,अस्पताल आदि के प्रतिनिधि शामिल थे. इससे पूर्व सत्र का उदघाटन जुस्को के एमडी आशीष माथुर अौर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, मानगो के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता और जुगसलाई के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यशाला में 10 लोग हुए सम्मानित
कार्यशाला के दौरान कम्पोस्टिंग पर काम करने वाले व भविष्य में अभिरूचि लेने वाले 10 लोगों को संजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. अंत में सामूहिक स्वच्छता शपथ के साथ कार्यशाला का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें