जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत होने वाली इंटरमीडिएट-2018 की परीक्षा के लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है. मंगलवार को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है. इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी की अोर से प्राइवेट रजिस्ट्रेशन पर नकेल कसी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह को शिकायत मिली थी कि […]
जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के तहत होने वाली इंटरमीडिएट-2018 की परीक्षा के लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है. मंगलवार को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है.
इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी की अोर से प्राइवेट रजिस्ट्रेशन पर नकेल कसी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार प्रसाद सिंह को शिकायत मिली थी कि कई कॉलेज द्वारा प्राइवेट छात्र-छात्राअों को बैक डेट से रेगुलर बनाने का खेल चल रहा था, इसी वजह से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कॉलेज प्रबंधन को एक शपथ पत्र देने को कहा है कि कॉलेज में आधारभूत संरचना कितनी है अौर 11वीं में जितने विद्यार्थियों का परीक्षा दिलाया गया था, उतने ही विद्यार्थी 12वीं रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. एक भी अतिरिक्त विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन 12वीं में नहीं हो सकेगा.
अॉनलाइन प्रक्रिया की वजह से छात्रों को हो रही परेशानी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वजह से विद्यार्थी परेशान है. इसे लेकर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के पास भी शिकायत करने के बाद जब प्रधानाध्यापक की अोर से कोई रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्रक्रिया जटिल होने की वजह से प्रधानाध्यापक भी परेशान हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए बेबसाइट ही काफी देर से खुल रहा है. फॉर्म भरने पर छात्र का मोबाइल नंबर मांगा जाता है. इस नंबर में ओटीपी भेजा जाता है, ओटीपी आने में 30 से 50 मिनट तक का समय लग रहा है. इस स्थिति में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है. हालांकि अंतिम तिथि बढ़ नहीं पायी है. जैक की अोर से इस मसले पर विचार किया जा रहा है. जैक की अोर से फार्म भरने के लिए प्रति फार्म 70 रुपये लग रहे हैं.