गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में संचालित महिला समिति सदस्यों द्वारा इस बार कुछ अलग तरीके से दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है. महिलाओं ने बताया कि इस बार वे मोमबत्ती बाजार से नहीं खरीदेंगी, बल्कि स्वनिर्मित मोमबत्ती का उपयोग करेंगी. साथ ही पंचायत की अन्य महिलाओं को भी उनके द्वारा निर्मित मोमबत्ती […]
गम्हरिया. गम्हरिया प्रखंड के रापचा पंचायत में संचालित महिला समिति सदस्यों द्वारा इस बार कुछ अलग तरीके से दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है. महिलाओं ने बताया कि इस बार वे मोमबत्ती बाजार से नहीं खरीदेंगी, बल्कि स्वनिर्मित मोमबत्ती का उपयोग करेंगी. साथ ही पंचायत की अन्य महिलाओं को भी उनके द्वारा निर्मित मोमबत्ती का उपयोग करने की अपील करेंगी.
महिलाओं के इस निर्णय से प्रभावित होकर सीएल ग्रामीण कौशल विकास केंद्र गम्हरिया द्वारा रविवार से पंचायत सचिवालय में दो दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया. इसमें केंद्र के निदेशक डॉ परमानंद मोदी द्वारा महिलाओं को मोमबत्ती के अलावा सर्फ, अगरबत्ती, फिनाइल व नील आदि बनाने का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर रीना माहली, विमला लायेक, बेहुला माहली, विष्णु प्रिया, पार्वती माहली, सुकुरमणि माहली, मंजू माहली, अंजू माहली, लक्ष्मी मुर्मू, रोहिणी, दीपा समेत विभिन्न समूह के सदस्य उपस्थित थे.
इन समूह के सदस्यों ने लिया प्रशिक्षण
ग्रामीण महिला उत्थान समिति, जय मां दुर्गा समिति, मां मनसा आजीविका सखी मंडल, विष्णु प्रिया आजीविका सखी मंडल, आशा आजीविका सखी मंडल, अन्नपूर्णा आजीविका सखी मंडल, मां पार्वती आजीविका सखी मंडल, महालक्ष्मी महिला समिति, मां सरस्वती आजीविका सखी मंडल, खुशबू आजीविका सखी मंडल, किरण आजीविका सखी मंडल, जय मां काली आजीविका सखी मंडल आदि.