सूचना पाकर रविवार को पुलिस वहां पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया. घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त लाठी और पत्थर को भी जब्त कर लिया है.
इस संबंध में दिकू मार्डी के बयान पर थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में मृतका के देवर दिकू मार्डी ने बताया कि श्याम चरण मार्डी नरसिंहबहाल बाजार से शनिवार रात घर लौटा था. उसने खाना खाया लेकिन किसी से बात नहीं की. खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर मां से उसका झगड़ा हो गया. इसी दौरान श्याम ने लाठी से मां की पिटाई शुरू कर दी और पत्थर से सिर कुचल डाला. दिकू ने बताया कि हल्ला सुनकर वह हीरा के घर पहुंचा तो उसने देखा कि हीरा उसके शव को घसीटकर घर के अंदर ले जा रहा है. चाचा दिकू को देखते ही वह शव को छोड़ कर फरार हो गया. मृतका के पति बरियाड़ मार्डी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है.