नामांकन के दिन ही प्रत्याशियाें काे मतदाता सूची साैंप दी गयी थी. प्रत्याशी गुरमुख सिंह आैर हरविंदर सिंह ने उक्त वाेटर लिस्ट काे जनरल बॉडी की बैठक में पारित कराने काे कहा. सीजीपीसी द्वारा शुरू की गयी चुनावी प्रक्रिया काे जनरल बॉडी की बैठक के माध्यम से सार्वजनिक करने की भी मांग की.
तीनाें प्रत्याशियाें काे बुलाकर वाेटर लिस्ट पर सहमति इसलिए प्राप्त करने की काेशिश की जा रही थी कि जनरल बॉडी की बैठक में इसकाे लेकर हंगामा नहीं हो. सीजीपीसी की जनरल बॉडी की बैठक में प्रत्याशियाें ने संबंधित गुरुद्वाराें के मतदाता प्रतिनिधियाें काे ही शामिल करने का अनुराेध किया है. इस दाैरान वे अपना पहचान पत्र लेकर आयेंगे. सीजीपीसी कार्यालय गेट के समक्ष संबंधित गुरुद्वारा के प्रधान माैजूद रहेंगे,