जमशेदपुर : शहर में परसुडीह, बिरसानगर व आजादनगर में चोरी के अलग-अलग छह घटनाओं ने शहर में सनसनी फैल गयी. परसुडीह में जहां पूर्व सैनिक के घर से लाखों की चोरी हुई है, वहीं बिरसानगर में एक अधिवक्ता के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की है.
जानकारी के अनुसार परसुडीह के सोपोडेरा निवासी पूर्व सैनिक आरपी पांडेय के घर का ताला तोड़कर शनिवार की रात लाखों रुपये के गहने व सामानों की चोरी कर ली गयी. आरपी पांडे अपने पूरे परिवार के साथ छोटे पुत्र की सगाई में भाग लेने पटना गये हुए हैं. श्री पांडेय से फोन पर बताया कि करीब आठ से दस लाख रुपये के आभूषण की चोरी हुई है. आरपी पांडेय के पड़ोसी सुमित शर्मा ने बताया कि आरपी पांडेय 28 सितंबर को पटना गये थे. रविवार की सुबह जब सुमित सो कर उठे, तो श्री पांडेय के घर का ताला गायब तथा घर हल्का सा खुला पाया. पास पहुंचने पर ग्रिल का कुंडी कटा पाया. उसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परसुडीह पुलिस और आसपास के लोगों को दी. पुलिस ने छानबीन में पाया कि घर के दोनों कमरे में रखे आलमारी गिरा कर उसका लॉक तोड़ दिया गया है. अालमारी के सामान के अलावा बिस्तर के बॉक्स और कई दराज से भी सामानों की चोरी की गयी है. चोरों ने चोरी करने के दौरान फ्रीज से मिठाई निकाल कर भी खा गया.
दो से ज्यादा की संख्या में थे चोर
पुलिस अंदाजा लगा रही है कि चोरों की संख्या दो से ज्यादा थी. पुलिस को कमरे के भीतर से पत्थर और दो दुपट्टा भी मिले हैं जो कि परिवार के लोगों का नहीं है. परिवार के लोगों के आने के बाद ही संदिग्ध सामानों को हटाया जायेगा.
