ग्रेड समझौते पर प्रबंधन की ओर से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, वाइस प्रेसिडेंट वीरेन भुटा, सचिव देवदूत मोहंती, संयुक्त सचिव अंबिका प्रसाद नंदा और यूनियन की अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, बीके डिंडा, जीके जेना, शंकर राव, ददन सिंह, राम कृष्णा, जय सिंह लागुरी, सुरेंद्र प्रसाद व सुधाकर महतो ने हस्ताक्षर किया.
Advertisement
टीएसआरडीएस: छह साल के लिए हुआ वेज रिवीजन समझौता, वेतन में Rs 6500 तक बढ़ोतरी
जमशेदपुर : टीएसआरडीएस में वेज रिवीजन पर शुक्रवार को महानवमी के दिन प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. यह समझौता छह साल के लिए प्रभावी होगा. एक अक्तूबर 2015 से वेज रिवीजन लंबित था. समझौते के बाद अब 30 सितंबर 2021 से टीएसआरडीएस में नया वेज समझौता लंबित हो जायेगा. समझौता का […]
जमशेदपुर : टीएसआरडीएस में वेज रिवीजन पर शुक्रवार को महानवमी के दिन प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता पर हस्ताक्षर हुआ. यह समझौता छह साल के लिए प्रभावी होगा. एक अक्तूबर 2015 से वेज रिवीजन लंबित था. समझौते के बाद अब 30 सितंबर 2021 से टीएसआरडीएस में नया वेज समझौता लंबित हो जायेगा. समझौता का फायदा टीएसआरडीएस और ट्राइबल कल्चरल सोसायटी में कार्यरत लगभग 300 कर्मचारियों को मिलेगा.
टीएसआरडीएस के कर्मचारी जमशेदपुर के अलावा टाटा स्टील की कोलियरी और माइंस एरिया में भी हैं. समझौते के तहत टीएसआरडीएस के कर्मियों के वेतनमान में न्यूनतम 6000 व अधिकतम 7000 और औसतन मासिक वेतन में 6500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. समझौते के तहत कर्मियों के इंक्रीमेंट रेट न्यूनतम 90 से 185 रुपये और अधिकतम 195 से बढ़ाकर 310 रुपये किया गया है.
मिलेगा पेट्रोल भत्ता. समझौता के मुताबिक कर्मचारियों को वाहन के अलावा पेट्रोल भत्ता भी दिया जायेगा. अक्तूबर से कर्मियों को प्रति माह 500 रुपये पेट्रोल भत्ता मिलेगा.
वेज रिवीजन समझौता
एमजीबी (मीनिमम गारंटेड बेनीफीट)
आरएस-1 से आरएस-2 1550 रु
आरएस-3 से आरएस-6 1750 रु
आरएस-7 से आरएस-8 2250 रु
आरएस-9 2250 (दो इंक्रीमेंट)
वाहन भत्ता 1200 रु
एचआरए 10 प्रतिशत
एलटीए 12200-12400 रु
शिक्षा भत्ता 425 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement