इससे साकची बाजार, मेन रोड की दुकानों में आने-जाने वाले लोगों को जाम से स्थायी मुक्ति मिल सकेगी. साकची, बिष्टुपुर बाजार मेन रोड की तरह अब कदमा बाजार मेन रोड पर दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों से पार्किंग शुल्क की वसूली होगी. अभी जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने पार्किंग शुल्क वसूली के लिए बिष्टुपुर बाजार मेन रोड समेत तीन जोन, साकची बाजार मेन रोड समेत में दो जोन अौर जेपी सेतु के समीप बस पड़ाव को चिह्नित कर रखा था. अब कदमा बाजार मेन रोड पर भी पार्किंग क्षेत्र बना दिया गया है.
Advertisement
कदमा बाजार मेन रोड इलाके में पार्किंग शुल्क वसूली शुरू, साकची में बन रही पार्किंग रोड पर खड़े नहीं होंगे वाहन
जमशेदपुर: साकची बाजार व मेन रोड के आसपास दो, तीन व चार पहिया वाहनों की पार्किंग शीघ्र बंद हो जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन अौर ट्रैफिक पुलिस ने साकची में पार्किंग के लिए नौ नंबर टैक्सी स्टैंड के समीप डायमंड शू दुकान के पीछे स्थल काे चिह्नित किया है. इसे पार्किंग स्थल के रूप में विकसित […]
जमशेदपुर: साकची बाजार व मेन रोड के आसपास दो, तीन व चार पहिया वाहनों की पार्किंग शीघ्र बंद हो जायेगी. जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन अौर ट्रैफिक पुलिस ने साकची में पार्किंग के लिए नौ नंबर टैक्सी स्टैंड के समीप डायमंड शू दुकान के पीछे स्थल काे चिह्नित किया है. इसे पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा.
जुस्को ने तैयार किया पार्किंग स्थल. कदमा में मेन रोड से सटे इलाके में अवैध दुकान, झोपड़ी व होटल को हटाकर पार्किंग स्थल विकसित किया गया. पार्किंग एरिया में अलग से लाइट अौर पौधे लगाये गये. जुस्को ने पार्किंग स्थल पर पेवर्स बिछाया है.
1.61 करोड़ का पार्किंग टेंडर निकला. अक्षेस प्रशासन ने शहर में 72 लाख रुपये का पार्किंग टेंडर निकला है. एक वर्ष के लिए जारी इस टेंडर में बिष्टुपुर मेन रोड और पोस्ट अॉफिस समेत 11 इलाके, साकची में कोर्ट, रामलीला मैदान समेत 10 इलाके शामिल है.
शहर में व्यवस्थित पार्किंग अौर ट्रैफिक जाम से निजात के लिए जल्द कदम उठाया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकाला गया है. 25 सितंबर तक टेंडर भरने का समय है. इसके बाद वैध एजेंसी को काम सौंपा जायेगा.
प्रभात कुमार, धालभूम अनुमंडल एसडीओ सह विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement