गुरुमुखी पढ़ने-लिखने का ज्ञान हो. रहत मर्यादा के अनुसार तनख्वाह नहीं लगी हो. उम्मीदवार किसी धार्मिक संस्था का देनदार नहीं होना चाहिए. साथ ही साथ उम्मीदवार को कम से कम पांच गुरुद्वारा कमेटी का समर्थन प्राप्त हो. मालूम हो कि चुनाव को लेकर दो खेमा में बंटे गुरुद्वारा कमेटी के प्रधानों ने सीजीपीसी के प्रधान इंदरजीत सिंह से मिलकर चुनाव संपन्न कराने का मांग पत्रसौंपा था.
Advertisement
सीजीपीसी चुनाव के लिए तिथि घोषित, नामांकन 24 को
जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के चुनाव को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया. सीजीपीसी ने चुनाव तीथि की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार 24 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसकी जानकारी सीजीपीसी के चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह दी. चुनाव […]
जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान पद के चुनाव को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया. सीजीपीसी ने चुनाव तीथि की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार 24 सितंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
इसकी जानकारी सीजीपीसी के चुनाव कन्वेनर हरनेक सिंह दी. चुनाव में हरनेक सिंह ने अकाल तख्त द्वारा जारी आदेश के मुताबिक चुनावी प्रक्रिया आरंभ की है. उम्मीदवार पूर्ण रूप से गुरसिख और दो वर्ष पहले अमृतपान किया होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement