जमशेदपुर : ओड़िशा के बड़बिल निवासी नाबालिग से शहर में देह व्यापार कराने के आरोपी राहुल गुप्ता को पुलिस ने बिरसानगर से गिरफ्तार कर लिया. राहुल ने पुलिस को कई सफेदपोश के नाम भी बताया हैं जिन्होंने नाबालिग के साथ संबंध बनाया है. उसने पुलिस को बताया है कि नाबालिग बड़बिल से प्रेमी के साथ शहर आयी थी. बागबेड़ा के एक लॉज में वह कुछ दिनों तक रही. वहां प्रेमी से झगड़ा हो गया. प्रेमी के छोड़कर चले जाने के बाद एक महिला के माध्यम से उसके संपर्क में
आयी. राहुल ने पुलिस को बताया कि नाबालिग को उसने नौकरी लगवाने के नाम पर दोस्तों व सफेदपोश को सौंपकर देह व्यापार में लगा दिया. नाबालिग को बाइक से विभिन्न स्थानों पर घुमाने के बहाने ले जाकर संबंध बनाया गया. उसने कई दोस्तों से उसे मिलवाया. सभी ने नाबालिग के साथ संबंध बनाया. मालूम हो कि नाबालिग के बयान पर साकची महिला थाना में 16 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले में तीन लोगों को पूर्व में पुलिस जेल भेज जुकी है. पुलिस कई दिनों से राहुल की तलाश कर रही थी.