Advertisement
डब्ल्यू मिश्रा समेत दो छह माह के लिए हुआ तड़ीपार
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने बागबेड़ा के रहने वाले अपराधी रंजीत कुमार मिश्रा उर्फ डब्ल्यू मिश्रा अौर सोनारी के रवि दास को छह माह के तड़ीपार (अवधि विस्तार) की मंजूरी प्रदान कर दी है. दोनों पर पूर्व से तड़ीपार लागू है अौर जिला पुलिस ने अवधि विस्तार की अनुशंसा की थी. दोनों को छह माह […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने बागबेड़ा के रहने वाले अपराधी रंजीत कुमार मिश्रा उर्फ डब्ल्यू मिश्रा अौर सोनारी के रवि दास को छह माह के तड़ीपार (अवधि विस्तार) की मंजूरी प्रदान कर दी है. दोनों पर पूर्व से तड़ीपार लागू है अौर जिला पुलिस ने अवधि विस्तार की अनुशंसा की थी. दोनों को छह माह तक (21 सितंबर से 20 मार्च तक) जिला बदर रहना पड़ेगा. दोनों को 20 सितंबर तक बांड भरने का भी निर्देश दिया गया है.
पंकज सिंह समेत 10 को रोजाना लगानी होगी सिटी एसपी कार्यालय में हाजिरी : ठेकेदार उपेंद्र सिंह हत्याकांड समेत कई मामले में जेल जा चुके पंकज कुमार सिंह समेत दस दागियों को उपायुक्त ने तीन माह ( 21 सितंबर से 20 दिसंबर) तक सिटी एसपी के कार्यालय में रोजाना हाजिरी की मंजूरी प्रदान की है. सभी दस लोगों को 20 सितंबर को हाजिरी के लिए बांड भरना होगा.
किसे लगानी होगी रोजाना हाजिरी
नाम थाना क्षेत्र
पंकज कुमार सिंह सीतारामडेरा
आशीष आचार्य सिदगोड़ा
विनय तिवारी सिदगोड़ा
राकेश उपाध्याय सीतारामडेरा
राजकुमार जायसवाल सीतारामडेरा
सलमान खान सीतारामडेरा
चुन्नू सिंह उर्फ प्रिंस सीतारामडेरा
विनय कुमार गुप्ता सिदगोड़ा
हरजीत सिंंह बर्मामाइंस
अजय यादव सीतारामडेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement