20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव :आलोक, प्रभाकर समेत 37 ने किया नामांकन

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. यह बुधवार तक चलेगा. पहले दिन ‘टीम परिवर्तन’ की ओर से पूरी टीम ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के दावेदार आलोक चौधरी, महासचिव प्रभाकर सिंह, सचिव के प्रत्याशी […]

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. यह बुधवार तक चलेगा. पहले दिन ‘टीम परिवर्तन’ की ओर से पूरी टीम ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया.

नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद के दावेदार आलोक चौधरी, महासचिव प्रभाकर सिंह, सचिव के प्रत्याशी विमल रिंगसिया, योगेश दवे, पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष के उम्मीदवार नंदकिशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, प्रकाश खेमानी, सीए पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार कृष्णा भोलाटिया, कार्यसमिति सदस्य के प्रत्याशी उमेश खीरवाल, लीपु शर्मा सुरेश, विजय सरायवाला, अजय अग्रवाल, राजेश जैसूका, मुकेश मित्तल, प्रमेंद्र शर्मा, पंकज छांवछरिया, विनोद अग्रवाल सोनारी, मोती जायसवाल, आशीष मित्तल, संतोष गुप्ता शामिल थे. नामांकन के पहले इनलोगों ने एरिया का भ्रमण किया. रैली निकालकर लोगों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. रैली साकची बाजार शिव मंदिर से निकाली गयी.


यह रैली बिष्टुपुर होते हुए सिंहभूम चेंबर पहुंची, जहां नामांकन किया. इस दौरान चुनाव पदाधिकारी आरके झुनझुनवाला, पीएस सेन, एसपी अग्रवाल व एनके जैन ने नामांकन लिया. इस दौरान टीम परसुडीह में कृषि बाजार समिति भी गयी और वहां की समस्याओं को जाना.
टीम परिवर्तन का नामांकन का ब्योरा
कुल नामांकन-37
कुल पद-35
पदाधिकारी का नामांकन-11
कार्यसमिति के लिए नामांकन-23
एक ट्रस्टी का पद खाली है.
पदनाम और प्रत्याशी
आलोक चौधरी-अध्यक्ष
प्रभाकर सिंह-महासचिव
नंदकिशोर अग्रवाल-उपाध्यक्ष सूचना जनसंपर्क
संदीप मुरारका-उपाध्यक्ष उद्योग
प्रकाश खेमानी-उपाध्यक्ष ट्रेड काॅमर्स
पवन अग्रवाल-उपाध्यक्ष फाइनांस
योगेश दवे-सचिव ट्रेड एंड कामर्स
विमल रिंगसिया-सचिव जनसंपर्क
पुनीत कावंटिया-सह सचिव उद्योग
सुशील अग्रवाल-सचिव फाइनांस
कृष्णा भालोटिया-कोषाध्यक्ष
चुनाव प्रक्रिया एक नजर में
आम चुनाव 12 सितंबर को
नामांकन दाखिल पांच और छह सितंबर
नामांकन पत्रों की जांच सात सितंबर को , जिसमें रात आठ बजे तक वैध पाये मतपत्रों के आधार पर उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी
आठ सितंबर विश्राम रहेगा
नौ को वापसी की प्रक्रिया चलेगी
10 सितंबर विश्राम
11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे से चेंबर भवन में वार्षिक आमसभा होगी
इसमें चैंबर की वर्तमान कार्यकारिणी अपने कार्यो-उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी, जबकि सदस्य अन्य प्रस्ताव या सुझाव रखेंगे
12 सितंबर को चेंबर भवन में सुबह 10.30 से दोपहर तीन बजे तक मतदान, शाम पांच बजे से मतगणना शुरू. चेंबर के 1390 सदस्य मतदान कर सकेंगे
चुनाव पदाधिकारियों की टीम : आरके झुनझुनवाला, पीएस सेन, एसपी अग्रवाल व एनके जैन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel