20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान स्तर पर बनेगी सतर्कता समिति, जांच का दायरा बढ़ेगा : सरयू राय

जमशेदपुर: राशनिंग में गड़बड़झाला व कालाबाजारी रोकने अौर पारदर्शी लाने के लिए प्रदेश, जिला, प्रखंड के बाद अब पीडीएस दुकान स्तर पर सतर्कता समिति गठित की जायेगी. उक्त बातें खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कही. वे सोमवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसामुंडा टाउन हॉल में कोल्हान प्रमंडल में रहने वाले […]

जमशेदपुर: राशनिंग में गड़बड़झाला व कालाबाजारी रोकने अौर पारदर्शी लाने के लिए प्रदेश, जिला, प्रखंड के बाद अब पीडीएस दुकान स्तर पर सतर्कता समिति गठित की जायेगी. उक्त बातें खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने कही. वे सोमवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसामुंडा टाउन हॉल में कोल्हान प्रमंडल में रहने वाले प्रदेश, जिला व प्रखंड के सतर्कता समिति अौर उपभोक्ता संरक्षण परिषद, डीलर, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि को संबोधित कर रहे थे. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सतर्कता समिति को टीए-डीए मिलेगा. सभी को पहचान पत्र मिलेगा. इससे पूर्व मंत्री ने गोष्ठी का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार को जमीन पर सरकारी योजना का काम करने की जरूरत है, ना कि योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग्स या किसी का सहारा लेने की.
नया राशन कार्ड के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगायें. मंत्री ने बताया कि जिले नया राशन कार्ड बनाना है, तो वह नजदीक के प्रज्ञा केंद्र जाकर आवेदन जमा करें या स्मार्ट फोन से अॉन लाईन आवेदन करें.
राशनिंग में पारदर्शी सिस्टम का लाभ लें : सांसद. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि राशनिंग में पारदर्शी सिसस्ट लागू है. इसका लाभ आम कार्डधारी लें. आदिम जनजाति के लोग को खाद्यान घर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन चाकुलिया-डुमरिया में एक-दो माह खाद्यान्न के लेट मिलने की शिकायत मिली है. चाकुलिया में मैनेअल सिस्टम से खाद्यान्न दिया जा रहा है. कई इलाकों में सफेद राशन नहीं बंटा है. मेरा सुझाव है कि ऐसे लोग प्रखंडों व जिला के कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करें.
भादो माह में सरकार की योजना ठीक चले : बलराम. सुप्रीम कोर्ट के कमिश्नर के सलाहकार बलराम ने बताया कि भादो माह में भुखमरी की स्थिति रहती है, इस समय राशन बांटने समेत अन्य योजना सही ढंग से चले, विभाग इसका ध्यान रखें.
राशन नहीं मिले, तो आप सीधे शिकायत करें : एच महतो. खाद्य आयोग के सदस्य एच महतो ने कहा कि किसी कार्डधारी को राशन नहीं मिले, तो सीधे शिकायत कर सकते हैं.
इन्होंने भी सभा को संबोधित किया. चेयरमैन बुलुरानी सिंह, वाइस चेयरमैन राजकुमार सिंह, विभाग के अपर महानिदेशक संजय कुमार ने सभा को संबोधित किया. गोष्ठी में विषय वस्तु की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिदेंश्वरी ततमा ने दी, जबकि अंत में धन्यवाद ज्ञापन एके शरण ने किया.

खाद्यान्न वितरण में पारदर्शी सिस्टम बहाल होगा, हर राशन दुकानों के बाहर पोस्टरनुमा बोर्ड लगा रहेगा. कम मात्रा में मिलने, समय पर दुकान बंद रहने समेत पीडीएस से जुड़े अन्य शिकायतों को फोन नंबर, वाट्सअप, एसएमएस, इ-मेल व टॉल फ्री नंबर पर रविवार अौर छुट्टी के दिन को छोड़कर सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक शिकायत दर्ज हो सकेगा. टॉल फ्री नंबर 18002125512, मोबाइल नंबर 08969583111, 0651-7122723 है. वेबसाइट: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीएफसीएझारखंड डॉट इन अौर इ-मेल आइडी:पीजीएमएस एट दी रेट अॉफ डीएफसीएझारखंडडॉटइन है.
कागज पर ही सीमित नहीं रहे समिति. श्री राय ने कहा राशनिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ कार्डधारियों को सही मात्रा में राशन मिले, इसके लिए सतर्कता समिति, उपभोक्ता संरक्षण परिषद बनाये गये हैं, लेकिन वह कागज में नहीं रहे. सक्रिय होकर जनता के लिए काम करें. श्री राय ने कहा कि राशन दुकानों के साथ मध्याह्न भोजन, पोषाहार वितरण की भी जांच करेंगे. इसके लिए सतर्कता समिति की दायरा बढ़ाया जायेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel