जमशेदपुर: बेल्डीह चर्च स्कूल की प्रिंसिपल एल पीटरसन ने इस्तीफा दे दिया है. वे लंबे अरसे से स्कूल में कार्यरत थीं. उन्होंने अपना लिखित इस्तीफा स्कूल मैनेजिंग कमेटी के पास भेज दिया है.
कमेटी ने इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है. इससे पहले भी एल पीटरसन ने इस्तीफा दिया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने फिर से स्कूल ज्वाइन कर लिया था.
जानकारी के अनुसार एल पीटरसन अब शहर छोड़ कर कोलकाता शिफ्ट हो जायेंगी. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल मैनेजिंग कमेटी और प्रिंसिपल के बीच अंदरूनी विवाद चल रहा था, इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. कमेटी के सचिव पीके दास ने प्रभात खबर को बताया कि एल पीटरसन के स्थान पर फिलहाल किसी प्रिंसिपल को बहाल नहीं किया गया है. फिलहाल प्रिंसिपल का चार्ज वाइस प्रिंसिपल को ही सौंपा गया है.