जमशेदपुर : सुंदरनगर निवासी शुभम दास की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई. पुलिस को पूछताछ में इससे संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार शुभम और अतुल चौरसिया के बीच दस हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में अनीस पांडेय, अमरनाथ दुबे समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Advertisement
रुपये के लेन-देन में हुई शुभम की हत्या
जमशेदपुर : सुंदरनगर निवासी शुभम दास की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर हुई. पुलिस को पूछताछ में इससे संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार शुभम और अतुल चौरसिया के बीच दस हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में अनीस पांडेय, अमरनाथ दुबे समेत चार […]
हिरासत में अनीस पांडेय ने बताया कि दो दिन पूर्व दोनों (शुभम और अतुल) एक साथ निकले थे. उसके अगले दिन अतुल ने कई बार फोन कर मुझसे शुभम के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन मुझे उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. इधर, पुलिस ने शुभम दास के पिता अरुण दास के बयान पर अतुल, मकान मालिक अमरनाथ दुबे ,अनीस पांडेय और सूरज पर हत्या का केस दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कीताडीह ग्वाला बस्ती में अमरनाथ दुबे के मकान में शुभम दास की हत्या कर हत्यारा शव को सूटकेस में बंद कर ले जाने का प्रयास कर रहा था. संदेह होने पर मजदूरों के शोर मचाने के बाद हत्यारा सफेद रंग की स्कूटी लेकर फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस फरार अतुल की मां और उसके भाई को थाना में रख कर पूछताछ कर रही है.
अतुल के करीब पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक परसुडीह पुलिस को अतुल का टावर लोकेशन पटना में मिला है. इसके आधार पर पुलिस अतुल तक पहुंच चुकी है. जल्द पुलिस की टीम पटना जायेगी.
अतुल ने दोस्त सूरज से की फोन से बात
बताया जाता है कि अतुल ने अपने दोस्त सूरज से फोन पर बात की है. सूरज का मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस उसका लोकेशन प्राप्त करने का प्रयास कर रही है.
शुभम को बेहोश कर गला रेता: कीताडीह के लोगों से पुलिस को जानकारी मिली है कि अतुल अपने किराये के मकान के बालकोनी में खाने के सामान में कुछ मिला रहा था. खाना में मिलाया
सामान वह कमरे में ले गया. इसे करते स्थानीय किसी ने देखा था. उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस को संदेह है कि अतुल ने पार्टी करने के लिए शुभम को अपने किराये के मकान पर बुलाया था. पार्टी में शुभम को खाने में मिला कर बेहोशी की दवा दी. जब शुभम बेहोश हो गया तब उसने उसका गला रेत दिया. पुलिस ने घटना स्थल से शराब और सिगरेट भी बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement