जमशेदपुर : उलीडीह डिमना रोड स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर पर साथ में काम करने वाली युवती ने दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के बयान पर डॉ मुकेश कुमार के खिलाफ उलीडीह थाना में केस दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता अस्पताल में नाइट शिफ्ट में काम करती है. वह मरीज को अस्पताल के मेन गेट से लेकर डॉक्टर के केबिन तक ले जाती है. 13 अगस्त को युवती ड्यूटी पर थी. उक्त डॉक्टर जब ड्यूटी पर आये तो युवती ने दरवाजा खोला.
डॉक्टर अस्पताल के अंदर आने के बाद युवती को अपने कमरे में ले गये और कमरे में दुष्कर्म का प्रयास किया. युवती ने जब शोर मचाया तो डॉक्टर ने मारपीट की और धमकी देकर छोड़ दिया. दूसरे दिन युवती ने परिजन को इसकी जानकारी दी. परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में प्रबंधन नेे डॉक्टर को हटाने का आश्वासन दिया लेकिन डॉक्टर को हटाया नहीं गया.