उन्होंने कहा कि सौ साल पहले यहां स्टील प्लांट स्थापित करते समय जो चुनौतियां थीं, वह वर्तमान में कलिंगानगर स्टील प्लांट की स्थापना के समय से कई गुण बड़ी थीं. उन दिनों दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारी यहां आये. यहां रह कर स्टील प्लांट और शहर का निर्माण किया. श्री नरेंद्रन ने कहा कि मार्गदर्शी जज्बा, अवसरों को स्वीकार करने की तत्परता और अन्य विचारों की बदलौत हमारे संस्थापकों ने टाटा स्टील की मूल्य प्रणाली की नींव रखी है. इसे आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेवारी है.
Advertisement
सर दोराबजी टाटा की 158वीं जयंती पर बोले टीवी नरेंद्रन, जेएन टाटा के विजन को दोराबजी ने साकार किया
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि आज हम अपने चारों ओर जेएन टाटा का जो विजन और विजडम देखते हैं, उन्हें सर दोराबजी टाटा ने मूर्त रूप दिया. उक्त बातें श्री नरेंद्रन ने रविवार को सर दोराबजी पार्क में आयोजित सर दोराबजी टाटा की 158वीं जयंती को बतौर मुख्य अतिथि […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि आज हम अपने चारों ओर जेएन टाटा का जो विजन और विजडम देखते हैं, उन्हें सर दोराबजी टाटा ने मूर्त रूप दिया. उक्त बातें श्री नरेंद्रन ने रविवार को सर दोराबजी पार्क में आयोजित सर दोराबजी टाटा की 158वीं जयंती को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सौ साल पहले यहां स्टील प्लांट स्थापित करते समय जो चुनौतियां थीं, वह वर्तमान में कलिंगानगर स्टील प्लांट की स्थापना के समय से कई गुण बड़ी थीं. उन दिनों दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारी यहां आये. यहां रह कर स्टील प्लांट और शहर का निर्माण किया. श्री नरेंद्रन ने कहा कि मार्गदर्शी जज्बा, अवसरों को स्वीकार करने की तत्परता और अन्य विचारों की बदलौत हमारे संस्थापकों ने टाटा स्टील की मूल्य प्रणाली की नींव रखी है. इसे आगे बढ़ाने की हमारी जिम्मेवारी है.
इस मौके पर वीपी कॉर्पोरेट सर्विसेज सुनील भास्करन, वीपी, स्टील मैन्युफैक्चरिंग सुधांशु पाठक, वीपी, शेयर्ड सर्विसेज अवनीश गुप्ता, पूर्व एमडी जेजे इरानी, टाटा ग्रुप कंपनियों के हेड, वरिष्ठ नागरिक, कर्मचारियों और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों ने सर दारोबजी टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
टाटा स्टील का हिस्सा होने पर गर्व : आर रवि
समारोह के विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि जेएन टाटा के सपनों को सर दोराबजी टाटा ने पूरा किया. उन्होंने आरंभ में ही कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य किया. भविष्य निधि, चिकित्सा सहायता, मातृत्व अवकाश, गेच्यूटी जैसी योजनाओं को लागू किया. हम उस कंपनी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हैं, जिसने कर्मचारियों के लिए इतनी सारी लाभकारी योजनाएं आरंभ की. जिसे बाद में सरकार ने अनिवार्य किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement