एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने किया निरीक्षण, पायी कमी
Advertisement
पीआइसीयू व एनआइसीयू में शौचालय तक नहीं
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने किया निरीक्षण, पायी कमी शौचालय को तोड़कर बनाया गया है ऑक्सीजन प्लांट जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. उनके साथ अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी भूषण […]
शौचालय को तोड़कर बनाया गया है ऑक्सीजन प्लांट
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. उनके साथ अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी भूषण और बच्चा वार्ड के डॉक्टर भी मौजूद थे. डॉ अखौरी ने एनआइसीयू और पीआइसीयू का भी निरीक्षण किया. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि दोनों जगहों पर शौचालय तक नहीं है. वहीं एक शौचालय को तोड़कर ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जहां ऊपरी तल्ला पर बने शौचालय का पानी टपकता है. निरीक्षण करने के बाद श्री अखौरी ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
यहां इलाज कराने के लिए कोल्हान के अलावे बंगाल व ओड़िशा के भी मरीज आ रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल में संसाधन की काफी कमी हो गयी है. इसके कारण किसी तरह से मरीजों को इलाज किया जा रहा है. साथ ही जगह की कमी के कारण भी परेशानी हो रही है. श्री अखौरी ने कहा कि नया भवन में बच्चों का वार्ड बनाया गया है, भवन के हैंडओवर होते ही एनआइसीयू व पीआइसीयू को उसमें शिफ्ट कर दिया जायेगा. इसके साथ ही संसाधन व स्टाफ के लिए सरकार को लिखा जायेगा, ताकि उसको पूरा किया जा सके. किया जा सकें.
पीआइसीयू व एनआइसीयू में पानी की है कमी
पीआइसीयू व एनआइसीयू में नियुक्त कर्मचारियों ने बताया कि यहां सिर्फ दो टाइम पानी आता है, वह भी इतना कम आता है कि काम नहीं हो पाता है.
अस्पताल में बने एनआइसीयू व पीआइसीयू में जगह व संसाधन की कमी है. जितना इसकी क्षमता है, उससे ज्यादा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसमें जो भी कमी है, उसका लिस्ट बनाकर विभाग को भेजा जायेगा, जिससे की इस समस्या को दूर किया जा सके.
डॉ एसी अखौरी, प्राचार्य, एमजीएम कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement