जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. पान, स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर गंदगी फैलाने वालों को कार्रवाई के प्रति आगाह किया जा रहा है. चक्रधरपुर के सीनियर डीसीएम भास्कर ने बताया कि स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर रेलवे सख्ती बरतेगा. इसमें यात्रियों से सहयोग मांगा जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा. गंदगी फैलाने वालों से पहले जुर्माना किया जायेगा, जुर्माना नहीं
अदा कर पाने में यात्री को सुरक्षा बल के हवाले कर दिया जायेगा. जुर्माना वसूलने के लिए स्टेशन मास्टर, टीटीइ, स्टेशन प्रबंधक व प्राधिकृत कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी. सफाई के लिए स्टेशन परिसर में जगह-जगह कूड़ेदान रखे गये हैं. स्टेशन पर चला सफाई अभियान : शनिवार को टाटानगर के आउट गेट, पीआरएस बिल्डिंग के समीप श्याम भटली परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया.