मो. नसीम अहमद के बेटे तहजीब अकरम ने बताया कि 16 अगस्त को तड़के करीब तीन बजे वह तवॉफ के लिए होटल से गये थे. वहीं पर अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ. मौके पर मौजूद कमेटी के लोग उन्हें पास के अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उन्हें होटल जाने की बात कही.उसके बाद मो. नसीम होटल आ गये. वहां करीब एक घंटा आराम किया. इसी दौरान उन्हें होटल के कमरे में फिर से अटैक आया. इससे पहले कि उन्हें फिर अस्पताल ले जाया जाता उनका निधन हो गया.
हाजी मोहम्मद नसीम अहमद ने मदरसा फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर से हज का फाॅर्म भरा था. झारखंड हज कमेटी के सेक्रेटरी नुरूल होदा ने कहा कि मोहम्मद तहजीब अकरम को जल्द मक्का के लिए रवाना किया जायेगा. नसीम अहमद का सुपुर्द-ए-खाक जद्दा में किया जायेगा.

