जमशेदपुर : 15 अगस्त को गोपाल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय सुबह 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. सरकार स्तर से दिशा-निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण पत्र प्रकाशित कराया गया है. गोपाल मैदान के कार्यक्रम के आयोजन के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
गोपाल मैदान में एक स्वतंत्रता सेनानी, 19 स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, शहीद किशन दुबे, शहीद मनोरंजन के परिवार वालों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त स्वच्छता-शौचालय निर्माण में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया एवं संबंधित अन्य लोगों को भी सम्मानित करने की योजना है. झंडोत्तोलन का समय