जमशेदपुर: मंत्री सरयू राय ने टाटा स्टील और जुस्को के अधिकारियों से पूछा है कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों में क्यों नहीं पानी दे रही है जबकि सरकार के स्तर पर तय हो चुका है कि जुस्को पानी देगी. मंत्री श्री राय ने सोमवार को सर्किट हाउस में उपायुक्त अमित कुमार, एसडीओ समेत तमाम नगर निकायों और मानगो, जमशेदपुर अक्षेस के साथ जुगसलाई नगरपालिका के साथ मीटिंग में उक्त बातें कहीं. मंत्री ने तत्काल कदमा रामजनमनगर से बस्तियों में पानी देने की शुरुआत करने का आदेश दिया.
इस पर जुस्को के अधिकारियों ने कहा कि जल्द इस पर फैसला ले लेंगे. मंत्री ने कहा कि अगर पानी नहीं देना है तो कंपनी स्पष्ट करे ताकि सरकार कोई कदम उठा सके. इस दौरान उपायुक्त को उच्चस्तरीय मीटिंग करने का उन्होंने निर्देश दिया. इसके साथ ही मानगो की नागरिक सुविधाओं को लेकर मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
श्री राय ने मानगो के कालिकानगर में नाला निर्माण को लेकर जुस्को को त्वरित गति से कार्य करने को कहा. वहीं, एनएच 33 किनारे स्थित कालोनियों में वर्षा जल- जमाव की स्थिति से निपटने के लिए मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर राजमार्ग के सामानांतर नाला निर्माण कार्य करवाएं. पेयजल विभाग के पदाधिकारियों को कहा गया कि मानगो में जलापूर्ति नियमित तथा पर्याप्त रखना सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि मानगो अक्षेस अंतर्गत डिमना रोड पर दो पहिया पार्किंग विकसित करने में जुस्को की ओर से मानगो अक्षेस प्रशासन को सकारात्मक सहयोग मिले. इसके अलावा दोमुहानी पर प्रस्तावित पार्क, निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य, शहर के अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था आदि पर भी विमर्श हुआ. इस दौरान उन्होंने दोमुहानी पर बन रहे पुल को लेकर कनेक्टिंग सड़क को दुरुस्त करने पर भी बल दिया. बैठक में उपायुक्त अमित कुमार, दोनों अक्षेस के विशेष पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दोनों प्रमंडलों के पदाधिकारी एवं जुस्को के प्रतिनिधि मौजूद थे.