उज्ज्वला योजना के तहत लगाया जा रहा था सिलेंडर, एजेंसी के दो कर्मचारी झुलसे
Advertisement
जमशेदपुर : गैस कनेक्शन जोड़ने में लगी आग, 14 घर जलकर राख
उज्ज्वला योजना के तहत लगाया जा रहा था सिलेंडर, एजेंसी के दो कर्मचारी झुलसे आग लगने से मची भगदड़, लाखों की संपत्ति का नुकसान, उपायुक्त समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे सिलेंडर का कैप खोलते ही घर में लग गयी आग जमशेदपुर : सीतारामडेरा के देवनगर पटेल अाश्रम में शुक्रवार की सुबह 11 बजे उज्ज्वला योजना […]
आग लगने से मची भगदड़, लाखों की संपत्ति का नुकसान, उपायुक्त समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे
सिलेंडर का कैप खोलते ही घर में लग गयी आग
जमशेदपुर : सीतारामडेरा के देवनगर पटेल अाश्रम में शुक्रवार की सुबह 11 बजे उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर में लिकेज होने से लगी भीषण आग में 14 लोगों के घर खाक हो गये. वीणा कालिंदी के घर में लगी आग ने पांच मिनट के अंदर पटेल आश्रम के चार घरों को छोड़कर सभी को अपनी चपेट में ले लिया. वीणा के घर में कनेक्शन देने के दौरान सिलेंडर लीकेज होने से आग लगी.
दुर्घटना में गैस कनेक्शन देने गये मानगो कंचनदीप इंडेन गैस कंपनी के मैकेनिक ब्रिज नायक पांडेय तथा रिफिलिंग कर्मचारी बीएन मिश्रा बुरी तरह घायल हो गये. दोनों का चेहरा, पैर व हाथ झुलस गया है. इनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. इधर, आग लगने के बाद वीणा के घर पर मौजूद उनकी बेटी नेहा समेत सभी लोग घर छोड़कर भाग गये. 15 मिनट के बाद पहुंची पांच दमकल गाड़ी की मदद से पौने दो घंटे
में आग पर काबू पाया गया. आगजनी में मुखिया समेत 14 घरों में रखे सामान पूरी तरह से जल गये. अधिकांश घरों में रखे नकद व जेवर भी जल गयेे. जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सामुदायिक भवन में ठहराया. परिवार के सदस्यों के खाने की व्यवस्था की. आगजनी की सूचना पाकर उपायुक्त अमित कुमार, एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ प्रभात कुमार, सीओ महेश्वर महतो, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, जुस्को के पदाधिकारी समेत विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, कमलेश साह, मोंटी अग्रवाल समेत कई राजनीतिक पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे.
सिलेंडर का कैप खोलते ही रॉकेट जैसी आवाज आयी और आग लग गयी
नेहा ने बताया कि उनकी मां वीणा कालिंदी ने उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लिया था. उनकी मां कचरा चुनने गयी हुई थी. वह घर पर थी. सुबह 11 बजे मानगो से गैस कनेक्शन देने कंपनी के दो कर्मचारी आये थे. गैस अंदर लाने के बाद एक कर्मचारी ने सिलेंडर का कैप खोला. रॉकेट जैसी आवाज आयी और आग लग गयी. दोनों कर्मचारी भाग गये. उसे कुछ समझ नहीं आया.
वह जोर से चिल्लाने लगी. अधिकांश घर के लोग काम करने गये थे. जो भी घर में महिला-पुरुष व बच्चे थे, सभी अपने-अपने घर छोड़कर भागने लगे. देखते-देखते उसके घर में लगी आग की चपेट में अगल-बगल के घर भी आ गये और कुछ देर में ही पटेल आश्रम के सभी घर जल गये.
घर में जल रहे बल्ब या फिर कहीं चूल्हा जलने से लगी होगी आग
मानगो पायल टॉकीज के समीप कंचनदीप इंडेन गैस कंपनी के मैकेनिक ब्रिज नायक पांडेय ने बताया कि वह रिफिलिंग मैन बीएन मिश्रा के साथ टेंपो से गैस सिलेंडर लेकर देवनगर गया था. देवनगर में वीणा कालिंदी के घर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देना था. गैस सिलेंडर लेकर महिला के घर पहुंचे. वहां पहले से बल्ब जल रहा था.
रिफिलिंग मैन ने सिलेंडर का कैप खोला, तो गैस लिकेज होने लगा. उसने कैप को वापस लगा दिया. फिर मैंने (मैकेनिक) जाकर सावधानी के साथ कैप को दोबारा निकाला, तो प्रेशर के साथ गैस बाहर निकला और आग लग गयी. दोनों वहां से भागे. उन्होंने बताया कि जल रहे बल्ब से आग लगी या फिर घर में पहले जल रहे चूल्हे के कारण आग लगी. घटना के बाद दोनों ने भागकर जान बचायी.
इनके घर हुए खाक
रघु महतो (पटेल आश्रम के मुखिया), वीणा कालिंदी (सिलेंडर लीकेज से जिसके घर में लगी आग), रहमत दास, अजय गोप, आदरी देवी, शंकर कालिंदी, मंजला साह, सुभद्रा दास, ममुनी कर्मकार, शकुंतला मछुआ, उर्मिला मछुआ, विजय मछुआ, मंजुला मछुआ, राजेश कुमार, शंकर राव.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement