जमशेदपुर : डेंगू की बीमारी को रोकने के लिए एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग विफल हो रहा है. वहीं अब तो डेंगू जांच के लिए किट भी खत्म हो गयी है. अब किट आने के बाद ही डेंगू की जांच हो सकेंगी. इसको लेकर एक सप्ताह पहले ही जिला सर्विलेंस विभाग द्वारा राज्य सर्विलेंस विभाग को लिखा गया है, ताकि जल्द से जल्द किट उपलब्ध करायी जा सके. प्रतिदिन एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 20 से 30 संदिग्ध डेंगू के मरीजों की जांच हो रही है. इसके नहीं रहने से परेशानी हो सकती है.
इस संबंध में जिला सर्विलेंस प्रभारी पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि किट के संबंध में लिखकर भेजा गया है. पुणे से किट को आना है. जल्द ही विभाग को किट उपलब्ध हो जायेगी. अस्पताल में कार्ड जांच किया जा रहा है. उसमें अगर डेंगू की पुष्टि हो रही है तो उनका इलाज शुरू कर दिया जा रहा है. इसके साथ ही मरीज के रक्त को जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा जा रहा है.
घरों के छत पर मिल रहे हैं सबसे ज्यादा लार्वा शुक्रवार को टीम के सदस्यों ने गौड़ बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड मानगो, न्यू आदर्श कॉलोनी, फौजा बागान के 306 घरों की जांच किया और 42 घरों में डेंगू के लार्वा को नष्ट किया. टीम के सदस्यों के अनुसार जांच के दौरान सबसे ज्यादा लार्वा घरों के छत पर पाये जा रहे हैं.