जमशेदपुर: सिदगोड़ा रोड नंबर 15 में रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी विरेंद्र कुमार गोप ने बेटी पैदा होने पर पत्नी पूजा गोप को मारपीट कर मायके पहुंचा दिया. कुछ दिनों तक मायके में रहने के बाद जब पूजा गोप वापस ससुराल आना चाही तो पति ने उसे लाने से इनकार कर दिया. साथ ही दहेज में पांच लाख रुपये और एक बाइक की मांग की.
बुधवार को गम्हरिया सतबहिनी से मायके पक्ष के लोगों पूजा गोप के ससुराल सिदगोड़ा पहुंच गये. मायके वालों को देख ससुराल वालों ने दरवाजा बंद कर लिया. बाद में मायके वाले सिदगोड़ा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस संबंध में थाना में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.
पूर्व में भी हुआ है समझौता. पूजा गोप के अनुसार नवंबर 2014 में उसकी शादी हुई थी. वह दो बार गर्भवती हुई. दोनों बार उसके पति ने गर्भपात करा दिया. 28 दिसंबर को तीसरी बार गर्भवती होने पर उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस समय भी सिदगोड़ा पुलिस ने समझौता कराया था. कुछ दिनों तक वह फिर ससुराल में रही. बाद में फिर मारपीट कर पूजा को ससुराल से निकाल दिया गया. बच्ची पैदा होने के बाद उसके पति ससुराल ले जाना नहीं चाहते हैं.