जमशेदपुर: जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने को लेकर खासमहल स्थित सिविल सजर्न ऑफिस में एक बैठक हुई. बैठक में सिविल सजर्न डॉक्टर एलबीपी सिंह ने पदाधिकारियों को एक्शन प्लान बनाकर काम करने का निर्देश दिया.
उन्होंने यक्ष्मा विभाग में अधिक काम करने की जरूरत बतायी. इसके लिए उन्होंने जिला में चल रहे नर्सिग होम व प्राइवेट अस्पताल के लैब में टीबी मरीजों की जांच के लिए केमिकल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया, जिससे वे नि:शुल्क जांच कर रिपोर्ट विभाग को दे.
बैठक में एसीएमओ डॉ काला चंद्र सिंह मुंडा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, मलेरिया पदाधिकारी बी बी टोपनो, फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभाकर भगत, कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद, डीपीएम देवेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.