Advertisement
2018 तक जिले को 100% साक्षर बनाने का लक्ष्य
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले में 2018 मार्च तक एक भी निरक्षर नहीं बचेगा. सभी को साक्षर बनाने के लिए जिला स्तर पर क्लास करवायी जायेगी. इसे लेकर सोमवार की शाम उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमित कुमार ने की. इसमें डीइअो, डीएसइ, सभी ब्लॉक के पदाधिकारी के […]
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले में 2018 मार्च तक एक भी निरक्षर नहीं बचेगा. सभी को साक्षर बनाने के लिए जिला स्तर पर क्लास करवायी जायेगी. इसे लेकर सोमवार की शाम उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अमित कुमार ने की. इसमें डीइअो, डीएसइ, सभी ब्लॉक के पदाधिकारी के साथ ही सभी बीइइअो ने हिस्सा लिया.
बैठक के दौरान सबसे पहले सभी प्रेरक व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को बहाल करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. इसके बाद तय किया गया कि साक्षरता अभियान को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-अॉर्डिनेटर व डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर की बहाली होगी. इसके लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. इसके बाद प्रेरक को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
रिसोर्स पर्सन द्वारा पहले जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद प्रखंड स्तर पर सभी को प्रशिक्षित किया जायेगा. बैठक में तय किया गया कि घर-घर जाकर सर्वे किया जायेगा. ताकि यह पता चल सके कि जिले में कितने लोग निरक्षर हैं. सर्वे के काम को प्रखंड साक्षरता समिति मॉनिटरिंग करेगी. निरक्षरों को चिह्नित करने के बाद स्वयंसेवी शिक्षकों का चयन किया जायेगा. स्वयंसेवी शिक्षकों की टीम उक्त निरक्षरों के साक्षर बनायेंगे. वर्ष 2018 मार्च तक जिले के सभी निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement