मनोहरपुर. बारिश थमी लेकिन खतरा कायम, एसडीअो ने किया दौरा
Advertisement
हाथ-पांव धोने में कोयल में बहा युवक
मनोहरपुर. बारिश थमी लेकिन खतरा कायम, एसडीअो ने किया दौरा दिव्यांग बड़े भाई के सामने नदी की धार युवक को ले गयी प्रशासन पहुंचा पीड़ित के घर, मदद का दिया भरोसा मनोहरपुर : मनोहरपुर में बुधवार को उफनाई कोयल नदी के तेज बहाव में एक 20 वर्षीय एक युवक बह गया जिसका दूसरे दिन भी […]
दिव्यांग बड़े भाई के सामने नदी की धार युवक को ले गयी
प्रशासन पहुंचा पीड़ित के घर, मदद का दिया भरोसा
मनोहरपुर : मनोहरपुर में बुधवार को उफनाई कोयल नदी के तेज बहाव में एक 20 वर्षीय एक युवक बह गया जिसका दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया.
जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना अंतर्गत ढीपा पंचायत के ढीपा गांव निवासी मणीचंद कुम्हार का चौथा सबसे छोटा बेटा दुर्योधन कुम्हार बुधवार को खेत में काम करने के बाद कोयल नदी तट पर हाथ-पैर धोने गया था. इसी क्रम में वह फिसलकर नदी में गिर गया. मौके पर दुर्योधन का बड़ा भाई गंगेश कुम्हार भी मौजूद था जो दिव्यांग है. उसने अपने भाई दुर्योधन को बचाने के लिए लोगों को आवाज दी, लेकिन कोयल नदी के तेज बहाव में किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखायी. देखते ही देखते दुर्योधन नदी में बहाव गया. घटना के बाद से दुर्योधन के घर पर मातम पसरा है.
दूसरे दिन गुरुवार को बीडीओ जितेंद्र पांडे, सीओ केके मुंडू, मुखिया संगीता सीमा बाहंदा, पंचायत सेवक सरदार तिरिया व अंचल निरीक्षक संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिले. सभी ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement