जमशेदपुर. परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल जगन्नाथ मंदिर के पास कार की चपेट में आने से गुरुवार को बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. बाइक चलाने के दौरान युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. परसुडीह पुलिस ने शव को टीएमएच के शव गृह में रख दिया है. घटना गुरुवार की रात करीब सात बजे की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेएच05बीएल- 2169 बाइक पर सवार युवक सुंदरनगर से स्टेशन की ओर जा रहा था. उसी दौरान जगन्नाथ मंदिर,खासमहल के पास विपरित दिशा से आ रही लाल रंग की तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और सुंदरनगर की ओर फरार हो गयी. बाद में पुलिस घायल को उठा कर टीएमएच ले गयी.
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बुधवार को भी उसी स्थान पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि सुंदरनगर से खासमहल मोड़ तक कई चिन्हित जगहों पर ठोकर बनाया जायेगा.