जमशेदपुर: दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ने के साथ ही गर्म हवाएं भी चलने लगी हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान तापमान में करीब 08.0 डिग्री सेल्सि. की वृद्धि दर्ज की गयी है.
शुक्रवार को पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. चिलचिलाती धूप और गर्म हवा की वजह से दोपहर में सड़कों पर अपेक्षाकृत काफी कम आवाजाही रही. धूप में हलक सूखने लगी है. शीतल पेय व मौसमी फलों की मांग बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार जिस प्रकार तापमान में वृद्धि हो रही है, वह आगामी दिनों में प्रचंड गरमी का संकेत है.
शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 03.0 जबकि न्यूनतम 02.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को मौसम साफ व कड़ी धूप व गर्म हवाएं चलने समेत अधिकतम तापमान 40.0व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सि. की संभावना है.