साइबर क्राइम. खाते से पैसा उड़ाने वाले दो और मानगो बस स्टैंड से धराये
Advertisement
2.89 लाख नकद व पासबुक जब्त
साइबर क्राइम. खाते से पैसा उड़ाने वाले दो और मानगो बस स्टैंड से धराये गालूडीह से शुक्रवार को गिरफ्तार अनिरुद्ध की निशानदेही पर पुलिस ने मानगो से नालंदा व नवादा जिला के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर/गालूडीह : फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बता एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर बैंक खातों […]
गालूडीह से शुक्रवार को गिरफ्तार अनिरुद्ध की निशानदेही पर पुलिस ने मानगो से नालंदा व नवादा जिला के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर/गालूडीह : फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बता एटीएम ब्लॉक होने का झांसा देकर बैंक खातों से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गालूडीह पुलिस ने शनिवार को जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार लोगों में बिहार के नालंदा जिले का निवासी अनंत कुमार और नवादा जिला निवासी चुन्नू कुमार शामिल हैं. शुक्रवार को एसबीआइ गालूडीह शाखा से गिरफ्तार घाटशिला पावड़ा निवासी अनिरुद्ध भकत की निशानदेही पर पर पुलिस ने उक्त दोनों को दबोचा. तलाशी में दोनों के पास से कुल कुल 2.89 लाख रुपये, मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार अनंत कुमार व चुन्नू ने पुलिस को बताया है कि वे गालूडीह धर्मशाला के अलावा अनिरुद्ध भकत व गिरोह के एक अन्य साथी बपाई दास के घर पर रहते थे. साइबर क्राइम गिरोह का सरगना बिहार का ही निवासी राजू कुमार है, जो शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. ज्ञात को को शुक्रवार को अनिरुद्ध भकत के साथ वह भी गिरोह के फरजी खातों के बंद होने के संबंध में जानकारी हासिल करने एसबीआइ गालूडीह पहुंचा था लेकिन केवल अनिरुद्ध को पकड़ा जा सका.
कई बैंकों में हैं खाते : गालुडीह पुलिस ने जांच में पाया है कि साइबर अपराध करने वालों ने गालूडीह के एसबीआइ बैंक में सुबोध के नाम से खाता खोला था. उसके अलावा आइसीआइसीआइ बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में भी गिरोह ने खाते खुलवा रखे हैं. पुलिस सोमवार को बैंक खुलने के बाद खातों का विवरण प्राप्त कर सकेगी. पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना उक्त खातों में रोजाना ठगी के रुपये ट्रांसफर करता था और उसके बाद अनिरुद्ध भकत, अनंत और चुन्नू चेक के माध्यम से रुपये निकाल लेते थे. इस तरह खातों से ठगी की जा रही थी.
पहले लोकल फिर बिहार के अकाउंट में ट्रांसफर किये जाते थे रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement