31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन महोत्सव पर लगाये जायेंगे चार लाख पौधे

जमशेदपुर : वन महोत्सव 2017 का शुभारंभ 4 जुलाई को 12 बजे से चाकुलिया के चियाबांधी, खरबंधा ग्राम से मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. महोत्सव पर चाकुलिया में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग […]

जमशेदपुर : वन महोत्सव 2017 का शुभारंभ 4 जुलाई को 12 बजे से चाकुलिया के चियाबांधी, खरबंधा ग्राम से मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मुख्यमंत्री के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. महोत्सव पर चाकुलिया में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव इंदू शेखर चतुर्वेदी ने वन मोहत्सव की तैयारी के लिए शनिवार को परिसदन में उपायुक्त अमित कुमार एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि 4 जुलाई को पौधरोपण कार्यक्रम के लिए 50 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गयी है जहां पौधा लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रधान सचिव ने आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया.

पूरे राज्य में लगाये जायेंगे दो करोड़ पौधे. जुलाई माह में पूरे राज्य में दो करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसकी घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने इसे जन आंदोलन का रूप देने की अपील करते हुए लगाये गये पौधे की देखभाल-रखरखाव की जिम्मेवारी लगाने वाले को देने की बात कही थी.
एक घंटे में डेढ़ लाख पौधे लगाये गये थे थीम पार्क में. पिछले साल हुडको स्थित थीम पार्क में एक घंटे में डेढ़ लाख से अधिक पौधे लगाने का रिकार्ड जमशेदपुर के लोगों ने बनाया था. पिछले साल थीम पार्क, दलमा पहाड़ के नीचे कुमरूम बस्ती में पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ था.
चाकुलिया में चार को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम रघुवर दास
वन विभाग के प्रधान सचिव ने अफसरों के साथ की तैयारी बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें