जमशेदपुर : बालू-गिट्टी व अन्य मैटेरियल की कमी के कारण जिले में पथ निर्माण विभाग की 12 योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. चूंकि सभी योजनाओं को पूर्ण करने का समय सीमा निर्धारित है. इस बीच खनन के नये एक्ट के कारण संवेदक को बालू समेत सभी मटेरियल का लीज लेने समेत अन्य प्रक्रिया को पूरा करने में व्यवहारिक रूप से दिक्कत होने के कारण काम करने में परेशानी हो रही है.
इसके तहत सोनारी दोमुहानी समेत जिले के ग्यारह प्रखंडों में चल रहे योजनाओं प्रभावित हैं, इतना ही नहीं कई साइटों पर काम बंद तक हो गया है. इस समस्या को कई एजेंसियों ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष भी उठाया. इस पर प्रधान सचिव ने जल्द उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. बालू व अन्य मटेरियल को लेकर लीगल इशू चल रहा है, इस कारण ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा. लेकिन यह पूरा मामला विभाग के संज्ञान में है.