जमशेदपुर : कदमा मेन रोड समेत बाजार क्षेत्र में फुटपाथ से जल्द दुकानें हटायी जायेगी. इसके लिए बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम ने कदमा क्षेत्र में एनाउंसमेंट भी किया. अक्षेस प्रशासन की ओर से की गयी एनाउंसमेंट में फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान को अपने से हटा लेने की चेतावनी दी गयी है.
दुकान नहीं हटाने की स्थिति में अक्षेस प्रशासन द्वारा ऐसे दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हटाने की बात कही है. दूसरी अोर जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन द्वारा दुकान हटाने की घोषणा होते ही फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गयी. दर्जनों दुकानदार जमशेदपुर अक्षेस अॉफिस, डीसी अॉफिस व एसडीओ अॉफिस पहुंचे. इधर डीसी से नहीं मिल पाने के कारण दुकानदार अब गुरुवार की सुबह डीसी से मिलकर बीच का रास्ता निकालने की गुहार लगायेंगे.