उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से निर्माण कार्य चल रहा है. संभवतः दिसंबर तक बराज का निर्माण पूरा हो जायेगा. जिसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मिलेगा. टीम में निदेशालय के सहायक निदेशक रंजन कुमार व अपूर्व राज शामिल थे. निरीक्षण के दौरान एसी शिवलाल राम, इइ निरंजन व अशोक कुमार समेत विभागीय पदाधिकारी व निर्माता एजेंसी के सदस्य शामिल थे.
Advertisement
एसएमपी: सीडब्ल्यूसी की टीम ने किया गंजिया बराज का निरीक्षण, दिसंबर तक पूरा होगा बराज
गम्हरिया: केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को गंजिया बराज का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर करने का निर्देश निर्माता कंपनी एलएंडटी के पदाधिकारियों को दी. मौके पर उपस्थित केंद्रीय जल आयोग प्रबोधन एवं मूल्यांकन निदेशालय […]
गम्हरिया: केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को गंजिया बराज का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए और बेहतर करने का निर्देश निर्माता कंपनी एलएंडटी के पदाधिकारियों को दी. मौके पर उपस्थित केंद्रीय जल आयोग प्रबोधन एवं मूल्यांकन निदेशालय के निदेशक बलराम कुमार ने बताया कि बराज का काम 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है. शेष काम बरसात के बाद पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया.
दस्तावेजों की जांच की
बराज निरीक्षण के पश्चात टीम ने निर्माता एजेंसी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा कार्य से संबंधित सभी दस्तावेज व रजिस्टर की जांच की गयी. साथ ही निर्माण में उपयोग किये जाने वाले सामग्री व मात्रा का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. कार्य में कोताही बरते जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
15 में से 12 डेस्क स्लैब का काम पूरा
निदेशक बलराम कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बराज के ऊपर कुल 15 डेस्क स्लैब बनाना है. इसमें अभी तक 12 का निर्माण पूरा हो गया है. लंबित कार्य को बरसात के बाद पूरा कर लिया जायेगा. वहीं डिजाइन को स्वीकृति मिलते ही बराज पर आवागमन भी शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement