Advertisement
पारडीह बस्ती के दो गुटों में मारपीट, नौ हुए जख्मी
जमशेदपुर. मानगो थानांतर्गत पारडीह के इंद्रा कॉलोनी बस्ती में अड्डेबाजी और बाइक से टक्कर होने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के विशाल राय, विक्रांत राय, हरिकेश और दूसरे पक्ष से रवि मांझी, भीम तंतुबाई, गणेश तंतु बाइ, नंदनी […]
जमशेदपुर. मानगो थानांतर्गत पारडीह के इंद्रा कॉलोनी बस्ती में अड्डेबाजी और बाइक से टक्कर होने के विवाद में दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष के विशाल राय, विक्रांत राय, हरिकेश और दूसरे पक्ष से रवि मांझी, भीम तंतुबाई, गणेश तंतु बाइ, नंदनी पात्रो, कविता पात्रो, सावित्री पात्रो और बुधन पात्रो शामिल हैं. सभी को एमजीएम में अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया. मामला मंगलवार की रात करीब नौ बजे का है.
घटना के संबंध में घायल हरिकेश ने बताया कि इंद्रा कॉलोनी में उसका मकान है. विशाल राय रात करीब अाठ बजे उससे मिलने घर आया था. दोनों घर के बाहर बाइक लगा कर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान भीम मांझी तेज रफ्तार बाइक लेकर अाया और खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. इस पर विशाल ने भीम को गाड़ी धीरे चलाने की बात कही. इससे नाराज भीम बाइक से उतरा और गाली- गलौज देते हुए मारपीट शुरू दी. हो हंगामा सुन कर भीम मांझी की बस्ती के कई लोग आये और विशाल राय, हरिकेश और विक्रांत राय की पिटाई कर दी. इसमें विशाल को गंभीर चोट आयी. हरिकेश ने बताया कि बस्ती के लोगों ने घर पर भी पथराव किया.
वहीं दूसरे पक्ष के घायल रवि मांझी ने बताया कि विशाल राय पारडीह चांदनी चौक का रहने वाला है. वह इंद्रानगर में आकर रोज सड़क पर गाड़ी खड़ी कर अड्डेबाजी करता है. मंगलवार की रात को भीम अपनी बाइक से काम के पैसा लेने के लिए जा रहा था. उसी दौरान उसकी बाइक विशाल की बाइक से टकरा गयी. दोनों ने मिल कर भीम को हॉकी डंडा से मारना-पीटना शुरू कर दिया. भीम की मां सावित्री पात्रो ने बताया कि बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विशाल और उसके दोस्तों ने मिल कर हॉकी, बीयर की बोतल और डंडा से मार कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. बीच बचाव के दौरान कई महिलाएं भी जख्मी हुई हैं. घायल भीम ने मोनू यादव, विशाल राय, मुनका यादव, लोकेश, अंकेश सहित कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
नारा लगाते हुए आये भीम के समर्थक. हरिकेश ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिलने के बाद भीम तंतुबाई के बस्ती के लोग नारा लगाते हुए लाठी डंडा सके साथ घटना स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचने के साथ मारपीट शुरू कर दी.
सड़क पर बाइक खड़ी करने व बाइक में टक्कर होने को लेकर एक ही बस्ती के दो गुट में मारपीट हुई है. दोनों पक्ष के कुछ लोग जख्मी हुये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बुधराम उरांव, प्रभारी, मानगो थाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement