जमशेदपुर : टाटानगर में रेल प्रशासन एक बार फिर से खाली पड़ी जमीन का कामर्शियल उपयोग करने की संभावना तलाश रहा है. मंगलवार को टाटा पहुंचे चीफ प्लानिंग एंड डिजाइन इंजीनियर (सीपीडीइ) वीके श्रीवास्तव ने पूर्व में चिह्नित कुछ स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत वे बीते दिनाें अतिक्रमण हटाये गये स्थल पर प्रस्तावित योजना को लेकर भी एडीइएन एसके दास व अन्य से बात की. गुदड़ी बाजार के पीछे ग्वाला बस्ती के पास प्रस्तावित स्थल को भी सीपीडीइ ने देखा.
उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकृति देने की बात कही. इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारियाें के अनुसार रेलवे टाटानगर में कुछ बड़ी योजनाओं को अंतिम रूप दे सकता है. इसके लिए यहां खाली पड़ी जमीन की पहचान की जा रही है. इन स्थानों का रेलवे कामर्शियल उपयोग करने की योजना पूर्व से ही बना रहा है. इसमें स्टेशन के सामने मार्केटिंग कॉम्पलेक्स की योजना भी शामिल है.