जमशेदपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड प्रांत के प्रचारक रविशंकर ने कहा कि नेतृत्वकर्ता को हमेशा भयमुक्त होना चाहिए. वर्तमान समय में कुशल नेतृत्व की कमी है, इस कारण अनुकूल वातावरण के बावजूद संघ तेजी से बढ़ नहीं पा रहा है. रविशंकर बुधवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने बताया कि जब हिन्दुओं पर अत्याचार बढ़ गया था, उस समय शिवाजी का राज्याभिषेक हमारे लिए बड़ी घटना थी. इस मौके पर महानगर संघ संचालक वी नजराजन ने स्वयं सेवकों को शिवाजी के जीवन की प्रत्येक पहलू के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि शिवाजी सबके प्रेरणा श्रोत हैं. शिवाजी के व्यक्तित्व व चरित्र को आत्मसात करने की जरूरत है.
इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया. हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपाइ व स्वयं सेवकों ने शिरकत की.